सिरसा। (सतीश बंसल) हैंड टू हैंड फाइटिंग एंड वेलफेयर एसोसिएशन की (Welfare Association) एक बैठक डबवाली रोड स्थित निजी होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान अनिता सैनी ने की। बैठक में हैंड टू हैंड फाइटिंग के विस्तारकरण को लेकर चर्चा की गई। प्रशासन सचिव हरजिंद्र शर्मा व एसोसिएशन उप प्रधान जसबीर सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर में युवा खेलो से दूर हो रहे हैं। खेलों में उनकी खास रुचि नहीं रही, जिसका मुख्य कारण खेलो में अव्यवस्था हैं।
ये भी पड़े – बृज भूषण की गिरफ्तारी न की गई तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी- पुनीता बलदेव राज
सरकार को चाहिए कि खेल नीतियां दरुस्त करें, लेकिन ऐसा नही हो रहा, जो की चिंता का विषय हैं। हैंड टू हैंड फाइटिंग रशियन आर्मी का महत्वपूर्ण खेल हैं। 25 से अधिक देशों की आर्मी व प्रशासनिक सेवाओं द्वारा यह खेल खेला जाता हैं। इस बैठक में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों व कोच ने निर्णय लिया कि हर जिला में हैंड टू हैंड फाइटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा और सितंबर माह में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर संघ के महासचिव रामेश्वर, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिया, सीए दरवेश स्वामी के अतिरिक्त संदीप कुमार गुरुग्राम, सतपाल सिंह फतेहाबाद, (Welfare Association) मोनू कुमार हिसार, संदीप कुमार सिरसा, कर्मवीर सिरसा, सुनील नापा, अजीत हिसार, अभिषेक हिसार, चमन भिवानी, जितेंद्र महेंद्रगढ़, खुशबू चरखीदादरी, मनीषा रेवाड़ी, गौतम कुमार जींद, विक्रम गौतम जींद, राहुल सोनीपत, राजविंद्र कौर सिरसा सहित विभिन्न प्रतिनिधि व कोच भी मौजूद थे।