Sales Tax – जिला बिक्री कर बार एसोसिएशन, सिरसा का एक प्रतिनिधिमण्डल एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार बांसल, प्रधान के नेतृत्व में एडिशनल चीफ सेके्रटरी हरियाणा देवेन्द्र सिंह कल्याण से चंडीगढ़ मुख्यालय में मिला। जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई एक मुश्त भुगतान योजना (ओटीएस), जोकि 30 मार्च 2024 को समाप्त हो चुकी है, के समय को बढ़ाने बारे चर्चा की गई। देवेन्द्र सिंह कल्याण ने सिरसा जिला में इस स्कीम को इतने बड़े पैमाने पर सफलता मिलने पर सभी बार सदस्यों एवं व्यापारियों का धन्यवाद किया।
ये भी पड़े– Jain School में स्वर्ण जयंती प्रवेश वर्ष का हवन यज्ञ से किया शुभारंभ
उन्होंने पूछा कि इस स्कीम को सिरसा में इतने बड़े पैमाने पर कामयाब होने का कारण क्या रहा, जिस पर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि इसमें जहां बार सदस्यों एवं व्यापारियों का सहयोग रहा, वहीं अंजू सिंह डीईटीसी सिरसा का सहयोग एवं सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने की इच्छाशक्ति ने ओटीएस को इस मुकाम तक पहुंचाया।
इसके इलावा जिला के बिक्रीकर अधिकारी एवं स्टाफ सदस्यों ने भी भरपूर सहयोग दिया। देवेन्द्र सिंह कल्याण ने आश्वासन दिया कि इस स्कीम को और बेहतर तरीके से नए सिरे से लागू करने का प्रयास करेंगे। साथ ही इस स्कीम में जो कमियां रह गई है, उन्हें भी दूर करने का प्रयास करेंगे। (Sales Tax)
ताकि व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा इस स्कीम का लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त जीएसटी से संबंधित समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने प्रतिनिधिममण्डल को आश्वस्त किया कि आप विस्तार से लिखकर मुझे दें, ताकि उन बिंदुओं पर जीएसटी काऊंसिल में चर्चा कर समाधान का प्रयास कर सकूं। एसीएस ने बार सदस्यों को भविष्य में भी किसी भी तरह के व्यापारियों की भलाई के लिए काम करने के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर एडवोकेट संजीव जैन, एडवोकेट राजीव गुप्ता, एडवोकेट संजय जैन, एडवोकेट साहिल बंसल, सी ए रोहित बंसल मौजूद रहे।