सिरसा। (सतीश बंसल) शहर में प्रस्तावित एयर गन फैक्टी (Air Gun Factory) के विरोध में बिश्नोई समाज के प्रबुद्धजनों ने जिला उपायुक्त को तहसीलदार विनति के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन की कॉपी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, पर्यावरण मंत्री व पुलिस अधीक्षक सिरसा को भी प्रेषित की गई है।
ज्ञापन देने पहुंचे बिश्नोई समाज के प्रबुद्धजनों ने बताया कि सिरसा शहर में एयर गन फैक्टरी लगाने की चर्चाएं जोरों पर है। उन्होंने बताया कि अगर शहर में एयर गन फैक्ट्री लगती है तो इससे पशु-पक्षियों व अन्य जानवरों के शिकार करने के संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, जोकि बिश्नोई समाज के नियमों के विरूद्ध है। (Air Gun Factory) उन्होंने बताया कि इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होगा, जिससे सांस के रोगियों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ेगी। और तो और इसके धुंए से अनेक प्रकार की बिमारियां भी जन्म लेगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर सिरसा में एयर गन फैक्ट्री बनी तो बिश्नोई समाज आन्दोलन के लिए मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी। (Air Gun Factory) उपायुक्त को ज्ञापन देने के लिए सिरसा व मंडी डबवाली से सैकड़ों की संख्या में बिश्नोई समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।