सिरसा। (सतीश बंसल) शहर में चोरी डकैती और छीना झपटी, (Memorandum) बाजार में सरेआम मारपीट के विरोध में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मांग की गई कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। मीडिया से बातचीत में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने कहा कि सिरसा में अनेक वारदातें छीना झपटी चोरी डकैती व बीच बाजार में सरेआम व्यापारियों से मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग में रोष है। व्यापारी वर्ग भी समय को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
बीते दिनों चांदनी चौक बाजार में सरेआम कांपे चलना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। इसी के विरोध में आज हम पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे हैं और पुलिस अधीक्षक ने विश्वास दिलाया है कि शीघ्र ही सभी अपराधिक वारदातों को ट्रेस कर लिया जाएगा। (Memorandum) शर्मा ने कहा कि पुलिस ने कुछ वारदात को पुलिस ने ट्रेस किया है जबकि कुछ वारदातों को ट्रेस करना अभी बाकी है। शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से एसपी सिरसा से अपील की है कि भविष्य में ऐसी वारदातें ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर गोपाल सराफ, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान मनोहर मेहता, महेश सुरेका, सुशील झुंथरा, रिटेल मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान विमल स्वामी, पवन स्वामी, सुधीर ललित, प्रेम बजाज, चंद्रयश जैन, केदार पाहवा, अनिल सराफ, महेश बांसल, गोपाल कृष्ण गोयल, राकेश सुरेका, (Memorandum) अनिल गोयल, भीम सिंगला, कीर्ति अग्रवाल, सुशील, नरेंद्र सेठी, दिनेश कारगवाल, अमित मेहता, विकास मुंजाल, मनोज जुईवाला, दीपक गोयल, सुरेश मग्गू, सुभाष, अमित कुमार, निखिल व मनीष कुमार मौजूद थे।