Meri Mati-Mera Desh – चोपटा।(सतीश बंसल इंसां ) राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में टीम निफा, मातृभूमि एचडीएफसी के संयुक्त तत्वावधान में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा जगतपाल कासनिया रहीं। उन्होंने कहा कि आज हम देश भक्तों के कारण ही विकसित भारत का सपना पूरा कर रहे हैं।
देश की उन्नति इसी में है की पूरा राष्ट्र एक होकर उन वीर शहीदों के सपनों को साकार करें, जो उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए देखे थे। प्राचार्य सतवीर सिंह ढिढारिया ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद का भारत आज विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। हम हर क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर हैं। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से विरासत को संजो कर रखना तथा प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति की भावना पैदा करना है।(Meri Mati-Mera Desh )
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
समाजसेवी कविता कासनियां ने कार्यक्रम की सरहाना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में जागृति पैदा होती है। प्रवक्ता एवं निफा महासचिव हरियाणा दलबीर सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं के साथ एसएमसी कमेटी के सदस्य ग्राम पंचायत नाथूसरी कला के सदस्यों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।