Meteorological Department Has Issued An Alert: अगले 5 दिनों भीषण ठंड व कोहरे की मार: मौसम विभाग ने चिंता जताते हुए बताया है की दिल्ली NCR में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है. साथ ही दिल्ली-NCR में शीत लहर के हालात बने रहेंगे. जिसके साथ-साथ तापमान में और भी गिरावट दर्ज हो सकती है. हालात को देखते हुए विभाग ने सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया है. IMD का कहना है कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके चलते इन इलाकों में विसिब्लिटी का स्तर भी काफी कम हो सकता है, जिसका असर इन राज्यों में चलने वाले यातायात व्यवस्था पर होगा|
ये भी पड़े – Panchkula के सेक्टर 17 की राजीव कलोनी में मर्डर मामले में पुलिस ने 2 मुख्या आरोपीयो को किया गिरफ्तार।
ये इलाका दिल्ली में रहे सबसे ठंडे: अगर दिल्ली- NCR की बात करें तो दिल्ली का रिज एरिया शहर का सबसे ठंडा इलाका रहा है . वहां पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य पारे से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं सफदरगंज में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 5 दिनों तक इस ठंड से राहत मिलने के दिल्ली-NCR में कोई आसार नहीं दिख रहे.
लोगों का हरियाणा-पंजाब में भी ठंड से हाल बेहाल: हरियाणा और पंजाब में भी कोहरे का लगातार सितम जारी है. हरियाणा का नारनौल 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा इलाका रहा. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अधिकतर जिलों में लगातार औसत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रह सकता है. (Meteorological Department)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
क्या नए साल पर भी ऐसा ही रह सकता है मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक नए साल में भी लोगों को भीषण ठंड और कोहरे के बीच ही गुजरना पड़ेगा. इसलिए अगर आप खुले में नए साल की पार्टी में शामिल होने का प्लान कर रहे हैं तो सर्दी से बचने के लिए आग और खूब सारे गरम कपड़ों का इंतजाम जरूर कर लें. ऐसा न करने पर आप बीमार पड़ सकते हैं और आपके अस्पताल में एडमिट होने तक की नौबत आ सकती है. देश के कई राज्यों में बढ़ते ठंड के कारण कई लोगों की मौत की खबर भी हमे सुनने को मिल चुकी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को विशेषकर बुजुर्ग लोगों को अपना ध्यान रखने के लिया कहा है|