सिरसा। (सतीश बंसल) विश्व हिंदू परिषद्-बजरंग दल जिला सिरसा ने बीते दिनों देश में गौवंश और गोभक्तों के खिलाफ चल रहे षड्यंत्र को देखते हुए सुभाष चौक में शक्ति संग्रह करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल सुरेंद्र पूनिया रहे। इस मौके पर पूनिया ने कहा जिस प्रकार गौभक्त बजरंगी को खत्म करने का विरोधी ताकतों द्वारा षड्यंत्र बनाया जा रहा है और मेवात क्षेत्र से कुछ विशेष समाज के ठेकेदारों द्वारा धमकी दी जा रही है। चेतावनी देते हुए पूनिया ने कहा कि मेवात भारत का हिस्सा है, किसी के बाप की जागीर नहीं। उन्होंने कहा कि मोनू भाई अकेला नहीं है, बजरंग दल ऐसे लाखों मोनू मानेसर खड़ा करेगा। ये कह कर उन्होंने अश्वनी योगी को जिला गौ रक्षा बजरंग दल (Bajrang Dal) व रविंद्र झाजड़ा जिला सुरक्षा प्रमुख घोषित किया। (Mewat)
इसी कड़ी में आगे जिला सह संयोजक बॉबी चिंडालिया ने कहा कि बजरंग दल नाम की आंधी से उलझने का विरोधी प्रयास ना करें। नगर संयोजक, सह संयोजक संदीप, अरविंद ने हिंदू एकता और अखंडता पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद यशपाल, विशाल धर्म समन्वय मंच द्वारा पंच हनुमान चालीसा पाठ कर बाजार का वातावरण भक्ति मय कर दिया। जिला मंत्री गौरव ने प्रशासन का धन्यवाद किया। इसके बाद कृष्ण हिंदू, दीपक, संदीप मेहता, अर्जुन पंडित द्वारा बाजार में हनुमान जी का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में बजरंगदल घुकांवाली टीम, बजरंग दल फरवाई टीम, बजरंगदल हाण्डीखेड़ा टीम, रामानन्द शास्त्री, बंशीधर जोशी, हरीश सारस्वत, रमन सांखी, श्याम गौशाला, ओम सहित अन्य गौभक्त भी शामिल हुए। (Mewat)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?