नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की 10 फ्रेंचाइजी टीम को अपने रिटेन (अपने साथ बरकरार रखे गए) किए गए खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर तक सौंपने को कहा गया है। एक फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
समझा जाता है कि बीसीसीआइ ने आइपीएल के अगले सत्र की तैयारी शुरू कर दी है और दिसंबर के तीसरे सप्ताह में बेंगलुरु में छोटी नीलामी होगी। यह भी पता चला है कि अगले सत्र के लिए कुल वेतन की सीमा भी 90 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है।
नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं और उनके खाते में उतनी राशि होगी जो पिछली बड़ी नीलामी में खिलाड़ियों पर खर्च करने के बाद उनके पास बची थी। इसके अलावा उन्होंने जिन खिलाडि़यों को छोड़कर नीलामी में वापस भेजा है उनको दी जाने वाली राशि भी उनके खाते में जुड़ जाएगी।
यह आशा की जाती है कि अधिकांश फ्रेंचाइजी 15 मुख्य खिलाड़ियों को रखेंगी और बाकी को नीलामी में भेजा जाएगा जिससे कि उनके पास बोली लगाने के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये की राशि हो। पिछली नीलामी के बाद पंजाब ¨कग्स और चेन्नई सुपर¨कग्स के पास क्रमश: 3.45 करोड़ रुपये और 2.95 करोड़ रुपये बचे हैं जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स अपनी पूरी राशि खर्च कर चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के पास पिछले सत्र से 10 लाख रुपये बचे हैं जबकि गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख रुपये हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 45 लाख रुपये बचे हैं जबकि राजस्थान रायल्स के पस 95 लाख रुपये हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 1.55 करोड़ रुपये बचे हैं। वहीं आइपीएल 2023 की शुरुआत अगले साल मार्च महीने के आखिरी सप्ताह से की जा सकती है और इसमें सभी 10 टीमें कुछ नए खिलाड़ियों के साथ खिताबी जीत के लिए भिड़ेंगी।