इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) ने सोमवार को चीन के साथ देश की करीबी रणनीतिक साझीदारी की बात कही। उन्होंने कहा कि चीन के साथ देश की करीबी रणनीतिक साझेदारी थी जो बढ़ रही थी। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के आगामी 20वें नेशनल कांग्रेस के लिए आयोजित इवेंट को खार संबोधित कर रहीं थीं। इस इवेंट का आयोजन पाकिस्तान-चीन इंस्टीट्यूट ने किया था।
अपने संबोधन में Hina Rabbani इस्लामाबाद की बीजिंग के साथ करीबी संबंध होने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि देश की विदेश नीति का आधारशिला चीन रहा जिसे लेकर राजनीति में मतभेद था। चीन के साथ पाकिस्तान के संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ( Zulfikar Ali Bhutto) की देन है और उनके बाद आई किसी सरकार ने इस मूल सिद्धांत में बदलाव नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा शुरू की गई पहलों में यह बात साबित होती है कि चीन लोगों की सुरक्षा और स्थिरता को प्राथमिकता देता है चाहे वह वैश्विक विकास की हो या वैश्विक सुरक्षा की।
हर पांच साल में कांग्रेस का आयोजन किया जाता है जिसमें देश के भविष्य की चर्चा होती है। साथ ही इसमें आगामी पांच सालों के लिए प्राथमिकताएं तय की जाती हैं। इसके अलावा चीन के दो चरणों में विकास की योजना भी तय होती है। इवेंट में पाकिस्तान में चीन के दूत नोंग रोंग (Nong Rong) भी मौजूद थे। उन्होंने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस पर कहा कि साल में आयोजित होने वाले इस इवेंट में महत्वपूर्ण राजनीतिक एजेंडों पर बात होती है।