पंचकूला- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया (Ratanlal Kataria) ने आज सेक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह सभागार में जिला बिजली कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली व्यवस्था और बेहतर बनाने तथा स्मार्ट मीटर के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर उपायुक्त महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
सांसद कटारिया ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की जिले की जनता को सूचारू रूप से बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला बिजली समिति का मुख्य उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार बिजली आपूर्ति की बुनियादी अवसंरचना के विकास के साथ-साथ जनता की शिकायतों के निवारण तंत्र की समीक्षा करना है। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को निर्देश दिये कि जिला में लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
कटारिया ने सर्वप्रथम आॅपरेशन सर्कल के अधीक्षक अभियंता व उनकी टीम को जिला में 24 घंटे बिजली की सप्लाई उपलब्ध करवाने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग जिला पंचकूला में 99.9 प्रतिशत लोगों की आशा के अनुरूप बिजली की सप्लाई देने में खरा उतरा है और उनके अधिकारी भी कोई भी नये कनैक्शन के लिये आवेदन मिलने पर तय समय सीमा में उस उपभोक्ता को बिजली का कनैक्शन उपलब्ध करवा देते है।
उन्होंने बताया कि सभी चुने हुये प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी जनता की सेवा के लिये है और हमें प्राथमिकता के आधार पर जिले की जनता की समस्याओं का निदान करना चाहिये। (Ratanlal Kataria) उन्होंने यूएचबीवीपीएनएल के अधिकारियों से अपील की कि ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की सप्लाई निरंतर बनी रहनी चाहिये ताकि ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में बिजली की बेहतर सप्लाई की जा सके और उन्हें किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
यूएचबीवीपीएनएल आॅपरेशन सर्कल के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी ने बताया कि पंचकूला सर्कल 1 जुलाई 2021 को अस्तित्व में आया। इसके उपरांत उन्होंने सांसद कटारिया को पंचकूला सर्कल व पिंजौर सर्कल की विस्तार से जानकारी दी। आज पंचकूला सर्कल में आॅपरेशन डिविजन पंचकूला और आॅपरेशन डिविजन पिंजौर दो डिविजन कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि डिविजन पंचकूला में सबडिविजन पंचकूला, (Ratanlal Kataria) माता मनसा देवी, सब अर्बन पंचकूला, सब डिविजन मदनपुर और डिविजन पंचकूला में कालका, पिंजौर, बरवाला और रायपुररानी डिविजन पर उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि पंचकूला में डोमैस्टिक उपभोक्ता 1 लाख 56 हजार 94 है और इनका 506.75 मैगावाॅट लोड है, नाॅन डोमैस्टिक 18 हजार 255 है और 159.33 मैगावाॅट लोड है जबकि उद्योग के 2 हजार 572 उपभोक्ता है और 150.02 मैगावाॅट लोड है। कृषि के 5 हजार 324 उपभोक्ता है (Ratanlal Kataria) और 70.18 मैगावाॅट लोड है और अन्य 1 हजार 13 उपभोक्ता है और 78.12 मैगावाॅट लोड के अनुसार बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है। तिवारी ने सांसद कटारिया को विश्वास दिलाया कि जल्द ही मोरनी क्षेत्र में सबस्टेशन के लिये प्रपोजल पास करवाकर सबस्टेशन खोल दिया जायेगा। उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से सांसद महोदय को विश्वास दिलाया कि जिलावासियों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने की दिशा में और बेहतर कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा, (Ratanlal Kataria) यूएचबीवीपीएनएल पंचकूला के कार्यकारी अभियंता भूपेन्द्र वधावन, रायपुररानी के एसडीओ नीरज कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, आॅपरेशन सर्कल के कार्यकारी अभियंता और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।