उत्तर प्रदेश में बस्ती सदर कोतवाली के बौरिहवा में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया हैं. यहां 16 साल की एक नाबालिक लड़की को बीते 26 जून को नशीला पानी पिला कर अगवा कर लिया और एक मकान में बंद कर उसको मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर 7 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| (Intoxicated Water)
ये भी पड़े – Manipur: चुराचांदपुर जिले में बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाकर फूंक डाले तोरबुंग बाजार इलाके के घर और स्कूल|
आप को बता दें बीते 24 जून को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की बस से अयोध्या जा रही थी. बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति से किशोरी ने पानी मांगा. उसने नाबालिग लड़की को पीने के लिए पानी दिया. जब नाबालिग लड़की ने पानी पिया तो उस की तबियत खराब हो गई जिसके बाद बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति ने उसे बस से उतार लिया. उसके बाद नाबालिग लड़की को कुछ भी होश नहीं रहा. जब उसको होश आया तो वह एक मकान में बंद थी|
पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने कई गंभीर आरोप लगाए. पीड़िता ने ज्ञानमती, खुशबू, काजल, आलोक, सागर, अमित, शिवम और कुछ अन्य लोगों पर घर ने बंधक बना कर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी वजह से वह डर गई. उस के बाद लगातार किशोरी के साथ मानसिक और शारीरिक शोषण का खेल शुरू हुआ| (Intoxicated Water)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया केस
पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 7 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 342, 376डी, 506 और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. कोतवाल विनय पाठक ने बताया की मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी हैं और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा| (Intoxicated Water)