नई दिल्लीl मिस ब्राजील रही ग्लीसी कोर्रिया की सर्जरी कॉम्प्लिकेशंस से निधन हो गया हैl उन्हें 2018 में मिस ब्राजील चुना गया थाl उनका निधन 27 वर्ष की आयु में हुआ हैl फॉक्स न्यूज के अनुसार, सोमवार को ग्लीसी कोर्रिया का निधन हुआ हैl वह पिछले ढाई महीने से कोमा में थीl
मिस ग्लेसी कोरिया टॉन्सिल का इलाज कराने के लिए प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती हुई थी
मिस ग्लीसी कोर्रिया अपना टॉन्सिल का इलाज कराने के लिए प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती हुई थीl इस दौरान उनका काफी खून बह गया था और उन्हें 4 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ा थाl
ग्लेसी कोरिया के निधन की पुष्टि उनके पारिवारिक प्रिस्ट ने की है
ग्लीसी कोर्रिया के निधन की पुष्टि उनके पारिवारिक प्रिस्ट ने की हैl उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘ग्लेसी अपना टॉन्सिल का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीl इसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया थाl हालांकि, 5 दिन बाद उन्हें हेमरेज हो गया और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गयाl हेमरेज के कारण उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गयाl इस बीच डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें 75 दिन कोमा में बिताने पड़ेl 3 दिन पहले ग्लेसी कोरिया की किडनी फेल हो गई थी और उनका निधन हो गयाl’
ग्लेसी कोरिया एक ब्यूटीशियन के तौर पर भी काफी प्रोफेशनल थी
प्रिस्ट ने आगे बताया, ‘उनके निधन से सभी शोकाकुल हैंl वह एक अच्छी महिला थी और उनके जाने से सभी गमगीन हैंl ग्लेसी हमारे चर्च की एक्टिविटी में दिल खोलकर भाग लेती थीl उनके नहीं होने का गम अभी भी हमें सता रहा हैl वह एक ब्यूटीशियन के तौर पर भी काफी प्रोफेशनल थीl’
ग्लेसी कोरिया के निधन से सोशल मीडिया पर दुख जताने वालों का तांता लगा हुआ है
ग्लीसी कोर्रिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने से जुड़ी अपडेट दिया करती थीl उनके निधन से सोशल मीडिया पर दुख जताने वालों का तांता लगा हुआ हैl