एमजंक्शन (mJunction) सर्विसेज लिमिटेड ने एक ई-मार्केटप्लेस रिवेक्सा लॉन्च किया है, जिसके द्वारा दुनियाभर में खरीदार भारतीय सप्लायर्स से ऑर्डर के लिये बनी चीजों की सोर्सिंग कर सकेंगे। पहले फेज़ में इस अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म के पास दो कैटेगरीज होंगी- औद्योगिक वस्तुएं और परिधान एवं घर में काम आने वाले कपड़े।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एमजंक्शन के एमडी श्री विनय वर्मा ने बताया, “हम रिवेक्सा के माध्यम से “मेड इन इंडिया’’ लेबल को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने कहा कि रिवेक्सा भारतीय सप्लायर्स के लिये वैश्विक खरीदारों की खोज, ठेका लेने, काम को आगे बढ़ाने और फुलफिलमेंट का एक संपूर्ण ठिकाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि दूसरी ओर, यह वैश्विक खरीदारों को ऐसे तैयार भारतीय सप्लायर्स देगा, जिनके पास गुणवत्ता, विश्वसनीयता एवं समय-सीमा, फाइनेंस, और लेन-देन में सुरक्षा एवं गोपनीयता का ट्रैक रिकॉर्ड है।
रिवेक्सा को यह नाम कैसा मिला, इसके बारे में समझाते हुए श्री वर्मा ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म को तीन चीजें मिलकर परिभाषित करती हैं- “रिव’’ का मतलब रिवर या नदी से है, जो भरमार दिखाता है और अपने से जुड़े सभी लोगों के लिये समृद्धि की एक नदी के आशय में है, “एक्स’’ का मतलब एक्सपर्टाइज या विशेषज्ञता से है और “ए’’ का अर्थ एक्सीलरेशन या गति से है। रिवेक्स को उस भरोसे और विश्वसनीयता का समर्थन मिला है, जिसे एमजंक्शन ने बीते वर्षों में हासिल किया है। एमजंक्शन ने दुनिया में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिये तेजी से काम किया है और आगे भी करेगी। वित्त-वर्ष 23 में ही 2 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का ई-ट्रांजैक्शन किया है और प्लेटफॉर्म्स पर 3 लाख के करीब एंटाइटीज़ लेन-देन करती हैं। (mJunction)
ये भी पड़े-प्योर ईवी ने लॉन्च किया ईप्लूटो (ePluto) 7जी मैक्स 201 किलोमीटर की रेंज के साथ