सिरसा।(सतीश बंसल) सिरसा की उभरती हुई भजन गायिका प्रतिष्ठा शर्मा (Pratishtha Sharma) का नया भजन शिवशंकर के अवतार तारा बाबा है रिलीज हुआ। सिरसा के विधायक व बाबा तारा के अनन्य भक्त गोपाल कांडा ने अपने कर कमलों से भजन रिलीज किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठा शर्मा ने मंच पर लाइव प्रस्तुति दी और नया भजन गया। जिस पर पंडाल में उपस्थित लोग झूम उठे।
ये भी पड़े – Haryana: विधानसभा बजट सत्र में मोर्चे की मांगों को उठाने की रखी मांग|
स्वयं विधायक गोपाल कांडा, उनके अनुज गोबिंद कांडा व गणमान्य लोग भी भजन पर झूमते नजर आए। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने भी प्रतिष्ठा शर्मा की प्रतिभा की सराहना की। विधायक गोपाल कांडा ने प्रतिष्ठा शर्मा की गायन शैली से प्रभावित होकर (Pratishtha Sharma) उनका हौंसला बढ़ाने के लिए अपने निजी कोष से 51 हजार रुपये भेंट किए। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि प्रतिष्ठा शर्मा विलक्षण प्रतिभा की धनी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एक महीने की अवधि के दौरान प्रतिष्ठा के चार भजन आए हैं जो अपने आप में अद्भूत है। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि प्रतिष्ठा ने बाबा तारा पर जो भजन गाया है वो बहुत शानदार है। इस अवसर पर प्रतिष्ठा शर्मा ने कहा कि उनका पहला भजन क्यूट सांवरे 15 जनवरी को आया था, उसके पश्चात सच्चा साथी लखदातार तथा न्योता खाटू वाले श्याम का भजन आए, जिन्हें खूब पसंद किया गया। (Pratishtha Sharma) उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा थी कि वह बाबा तारा पर भजन गाए। लेखक अनिल शर्मा और संगीतकार रमेश अनुपम ने उनकी इच्छा पूर्ण की। शिव शंकर के अवतार तारा बाबा है को श्रद्धालु खूब पसंद कर रहे हैं। प्रतिष्ठा शर्मा ने बताया कि उनका सौभाग्य है कि वह संगीत के माध्यम से भगवान की सेवा कर रही है।