सिरसा। (सतीश बंसल) कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने (MLA Keharwala) शुक्रवार को हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव भादड़ा के राजकीय स्कूल का ग्राउंड पक्का एवं स्कूल चौक से गुरुघर तक बनी गली का उद्घाटन किया। करीब 19 लाख रुपए से बनी इस गली का उद्घाटन करने के दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि उनका प्रयास है कि ग्रामीणांचल में भी लोगों को शहरी तर्ज पर सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ मिले, इसके लिए वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पड़े – भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में करवाया सुंदरकांड पाठ|
उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आमजन की सुविधाओं के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। (MLA Keharwala) विधायक केहरवाला ने कहा कि वे अपने हलके के समुचित विकास के लिए जनसहयोग से न केवल सडक़ों पर बल्कि विधानसभा के पटल तक भी पुरजोर आवाज उठा रहे हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश की वर्तमान गठबंधन सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास को बढ़ावा नहीं दे रही मगर वे जनसहयोग से सरकार को ऐसा करने पर बाध्य कर रहे हैं। (MLA Keharwala) विधायक केहरवाला ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों में पूरे प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन होगी और बगैर किसी राजनीतिक द्वेष भावना के समुचित हरियाणा में समान रूप से विकास कार्य तेजी से करवाए जाएंगे जिससे हरियाणा विकास के मामले में सही रूप से पुन: नंबर वन बन सके।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर उनके साथ बंसीलाल सरपंच, बृजलाल पटवारी, जसवंत खालसा, मास्टर जरनैल, बलबीर भांभू, राजपाल, गमदूर सिंह, देवीलाल राड, कुलदीप गोदारा, धनपत चोयल, (MLA Keharwala) ओमप्रकाश पुजारा, आत्माराम, जसविंद्र, नागपाल, मान सिंह, जसविंद्र प्रधान, रमेश इंदौरा, कृष्ण सहारण, अजमेर, ओमप्रकाश, भालाराम श्योराण, कालूराम डूडी व मोहनलाल फरवाई आदि ग्रामीण मौजूद थे।