सिरसा। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला (Kehrawala) ने कहा कि कालांवाली हलके की जनता ने उन्हें जिन अपेक्षाओं के साथ पुन: चुनकर विधानसभा में भेजा है, वे उनकी अपेक्षाओं पर पूर्ण खरा उतरेंगे और हलके के विकास के लिए सडक़ से लेकर सदन तक आवाज बुलंद की जाएगी। वे मंगलवार को हलके के गांव रोहिड़ांवाली, ख्योवाली, गदराना, लकड़ांवाली, सुखचैन, सुब्बाखेड़ा, बीरूवालागुढ़ा, भादड़ा, कुरंगावाली, कमाल, तिलोकेवाला व तारूआना आदि में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। Kehrawala)
ये भी पड़े – मालवा की टीम ने रचा इतिहास, 7वां Kabaddi कप किया अपने नाम!
विधायक केहरवाला (Kehrawala) ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में चले बजट सत्र के दौरान उन्होंने इलाके में नशे को पूरी तरह से समाप्त करने, प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को दिए जाने वाले मकानों के सिलसिले में तथा घग्घर से उनके हलके के विभिन्न गांवों में नाले निकालने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए और सरकार को उन्हें जल्द से जल्द करवाने की मांग की। विधायक केहरवाला (Kehrawala) ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे उन्हें हलके में विकास के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वे उनकी मजबूत आवाज के रूप में सडक़ से सदन तक मौजूद हैं। विधायक केहरवाला ने कहा कि केवल कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो सभी वर्गों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। (Kehrawala)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इस धन्यवादी दौरे में उनके साथ अवतार सिंह सूरतिया, बलदेव सिंह मराड़, मंदीप सरपंच, सोहन सिंंह थिराज, जर्मन भंगु, सतेंद्र तिलोकेवाला, दर्शन सिंह रघुआना, सेवक सिंह चकेरियां, गुरमंदर सिंह चकेरियां, गुरशरण सिंह देसूखुर्द, गुरसेवक सिंह, संजीव ख्योवाली, विनोद गोदारा, जगतपाल गोदारा, सोहनलाल भाटी, जगनंदन जलालआना, दिप्पी बराड़, मास्टर सुखदेव सिंह, नाजम सिंह आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। (Kehrawala)