सिरसा। (सतीश बंसल) कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला (Ghaggar) ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत आते चार गांवों से होकर बहने वाली घग्घर नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया। गांव लहंगेवाला, पनिहारी, फरवाई व नेजाडेला आदि में विधायक शीशपाल केहरवाला ने ग्रामीणों से मिलकर घग्घर नदी में आए बरसाती पानी और तटबंधों की मजबूती की तमाम जानकारी ली।
ये भी पड़े – भाखड़ा मैन ब्रांच के तटबंध टूटने के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन|
इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा के दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क साधा और उनसे बाढ़ प्रबंधन संबंधी जानकारी जुटाई। विधायक केहरवाला ने कहा कि कांगे्रस किसी भी स्थिति में आम आदमी के साथ खड़ी है और उनकी सहुलियतों के लिए संघर्षरत है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बेशक हिमाचल व पंजाब में हुई अधिक बरसात के कारण घग्घर में पानी अधिक मात्रा में आया है मगर सभी को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है और सतर्कता के साथ इसकी निगरानी करनी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विधायक शीशपाल केहरवाला ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया (Ghaggar) कि शासकीय व प्रशासनिक तंत्र की ओर से हरसंभव मदद ग्रामीणों को दिलाने का प्रयास रहेगा। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार शर्मा, लहंगेवाला के पूर्व सरपंच जसवंत सिंह, बलदेव सिंह, सरमीत सिंह, सोहनलाल भट्टी, गोपीराम, लीलाराम, ओमप्रकाश गोस्वामी, मोहनलाल, फकीराराम व होशियार सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।