सिरसा। (सतीश बंसल) कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला (MLA Sheeshpal Keharwala) ने भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा देश के उद्योगपति गौतम अडाणी को देश के नागरिकों का पैसा ऋण के रूप में देने का जबरदस्त प्रतिरोधात्मक रूप में गुरुवार को अपने समर्थकों सहित यहां के भारतीय स्टेट बैंक के समक्ष दो घंटे सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि मोदी की केंद्र सरकार सही मायने में पूंजीपतियों की मददगार सरकार है और इसका जीता जागता प्रमाण भारतीय स्टेट बैंक की ओर से उद्योगपति गौतम अडाणी को हजारों करोड़ रुपए का ऋण दिया जाना है जो अप्रत्यक्ष रूप से भारत की जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई है।
ये भी पड़े – Delhi :त्रिलोकपुरी की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, हादसे में 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की हुई मौत|
उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी द्वारा इस पैसे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार में प्रयोग किया गया और वह पैसा पूरी तरह डूब गया। विधायक केहरवाला ने कहा कि देश की जनता का पैसा डूबोने वाले गौतम अडाणी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह खामोश हैं जबकि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को कुचलने के लिए सीबीआई, ईडी जैसी केंद्र की एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लोकतांत्रिक मर्यादाओं और गरिमा को पूरी तरह से हाशिए पर रखा जा रहा है जिससे भारतीय लोकतंत्र सही मायने में खतरे में है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने केंद्र सरकार से देश की जनता का डूबा पैसा उन्हें लौटाने एवं उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की पुरजोर अपील की। इस सांकेतिक धरने पर विधायक शीशपाल केहरवाला व उनके समर्थकों ने केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ लिखे स्लोगन की तख्तियां पकड़ी हुई थी। (MLA Sheeshpal Keharwala) सांकेतिक धरने पर विधायक केहरवाला के साथ सोहन सिंह थिराज, मंदीप लकड़ांवाली, महेश झोरड़ां, खुशवंत गदराना, गदविंद्र खतरावां, सुखजीत कुरंगावाली, हलकाध्यक्ष जर्मन भंगु, सिकंदर बाहिया, ओमप्रकाश लुहानी व पूर्व सरपंच सुखविंद्र सोनी सहित अनेक समर्थक मौजूद थे।