युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा ने पार्टी के देशव्यापी अभियान ‘घर घर कांग्रेस (Ghar Ghar Congress) – हर घर कांग्रेस’ की शुरुआत आज सिरसा विधानसभा के गांव बाजेकां से की गई। इस दौरान मोहित ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि विपक्षी दल किसी भी प्रकार से मतदाताओं को भ्रमित ना कर सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में दिन-रात का अंतर है। भाजपा ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। सरकार जनता को बात-बात पर गुमराह करती है। कभी धर्म के नाम पर तो कभी जात-पात के नाम पर लोगों को बरगलाया जाता है। मोहित ने कहा कि जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है और सरकार सुशासन का राग अलाप रही है। बिजली-पानी, सीवरेज-साफ सफाई, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य हर मोर्चे पर सरकार असफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा राज में व्यापारी वर्ग मंदी के दौर से गुजर रहा है। बाजारों में बेशक भीड़ है, पर दुकानों पर ग्राहक नहीं। यह सब भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है। मोहित शर्मा ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों का व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार करें। इस मौके पर दलबीर सिंह, सुरेश पंच, वीरू सिंह, जसविन्द्र, डा. सुभाष, मुंशीराम, वेदप्रकाश, सरबजीत सिंह, हरविन्द्र सिंह, वेद सैनी, रवि कम्बोज आदि मौजूद थे। (Ghar Ghar Congress)