पंजाबी गायक सिद्धू मुससेवाला के हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार (Goldy Barar) पकड़ा गया। हाल ही गोल्डी कनाडा से भागने की खबरे आयी थी । पर खुफिया एजेंसियो के मुताबिक बरार को केलिफोर्निया से दबोचा गया ।सूत्रों के मुताबिक बरार को बीते 20 नवम्बर को अमेरिका के केलिफोर्निया में डिटेन किया गया इसके बारे में केलिफोर्निया पुलिस ने अभी औपचारिक तौर पर नही की है ।
ये भी पड़े – ट्विटर द्वारा किया गया अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड|
मुख्यमंत्री मान बोले जल्द लाया जाएगा भारत
मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले कि केलिफोर्निया पुलिस पुलिस ने हमसे संपर्क किया है और हम अमेरिका पुलिस से सम्पर्क कर रहे है । जल्द ही गोल्डी बरार को भारत लाया जाएगा तथा उससे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी । इससे सिद्धू के परिवार को न्याय मिलेगा ।
रेड कॉर्नर नोटिस हुआ था जारी
पिछले दिनों गोल्डी बरार के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर (Goldy Barar) नोटिस जारी किया था । गोल्डी ने कनाडा में बैठकर सिद्धू की मौत की साजिश रची थी । बरार पर हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश रचने और हथियारों की तस्करी करने का आरोप है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसी तरह सिद्धू मूसेवाला को मारने की योजना थी। बराड़ के कहने पर बिश्नोई ने अपने गुंडों को निर्देश दिया और 29 मई को सिद्धू मूसेवाला को पंजाब में मार दिया गया, जब वह एक कार में कहीं जा रहा था। इसी दौरान मूसेवाला को कई गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में कई शूटर और गैंगस्टर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोल्डी बराड़ को कैलिफ़ोर्निया में गिरफ्तार किया गया फ़िलहाल इसको आधिकारिक तोर जाहिर नहीं किया गया है, मामले कि जाँच जारी है|