Moradabad Terrible Accident: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद एक भयानक हादसा सामने आया हैं. मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र के करूला में शुक्रवार दोपहर तीन बजे पेट्रोल पंप के सामने टोरेंट गैस पाइपलाइन में लीकेज से भयानक आग लग गई। आग लगने के कारण वहां पर अफरातफरी मच गई। आस पड़ोस की दुकानें बंद कर दी गई और आस पास के मकानों में रह रहे लोगो को उनके घर से बाहर निकाल दिया गया। फायर डिपार्टमेंट की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भयानक आग पर काबू पा लिया।
ये भी पड़े – Elon Musk का ट्विटर, सीईओ अग्रवाल समेत 4 अधिकारी हटाए गए|
करूला में एमएच पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर रोज की तरह आवाजाही थी। (Moradabad Terrible Accident) दोपहर करीब तीन बजे अचानक टोरेंट कंपनी के गैस पाइपलाइन में लीकेज से आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें उठीं तो लोगो के बीच अफरातफरी मच गई। लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी। फायर चीफ अफसर मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और चार गाड़ियां भी मौके पर बुला ली गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर डिपार्टमेंट द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।
ये भी पड़े – ये भी पड़े – Chandigarh: पासपोर्ट ऑफिस सेक्टर 34ए चंडीगढ़ के पास 33 युवायों ने किया रक्तदान |
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। टोरेंट गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण आग लगी थी और यह भयानक हादसा हुआ। टोरेंट कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर बुुलाकर सप्लाई बंद करा दी गई है। फिलहाल टीम गैस पाइपलाइन की लीकेज ठीक करने में जुटी है। और ख़ुशी की बात यह भी है की इस हादसे में किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?