सिरसा। (सतीश बंसल) संस्कार भारती हरियाणा शाखा जिला सिरसा द्वारा साधारण सभा (Organisation) की बैठक का आयोजन किया गया। इस साधारण सभा की बैठक का आयोजन रामसिंह यादव संरक्षक संस्कार भारती, हरियाणा शाखा की अध्यक्षता में पुराने कार्यालय विवेकानंद स्कूल में किया गया। इस दौरान संस्कार भारती हरियाणा प्रांत से लोक कला विधा प्रमुख डा. हरविंदर राणा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती के ध्येय गीत से किया गया।
ये भी पड़े – वैश्य महासम्मेलन जिला ईकाई ने मनाई भामाशाह की जयंती|
सर्वप्रथम बतौर मंच संचालन करते हुए संस्था के सचिव कर्ण लढा ने मुख्यातिथि डा. हरविंदर सिंह राणा के समक्ष सभी का परिचय रखा। सचिव कर्ण लढा द्वारा पूर्व वर्ष 2022द-2023 में किए गए सभी कुल दस कार्यक्रमों का सूक्ष्म विवरण बैठक में प्रस्तुत किया गया और कोषाध्यक्ष राजेंद्र नेहरा द्वारा गत वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा सबके समक्ष रखा गया। मुख्यरूप से कार्यक्रम में पहुंचे सभी सदस्यों के बीच संस्था के अगले कार्यकाल के लिए कार्यकारणी सदस्यों ने निर्वाचन पर चर्चा हुई और सभी की सहमति अनुसार मुख्यातिथि डा. हरविंदर सिंह राणा की उपस्थिति में गत कार्यकाल वर्ष की कार्यकारिणी सदस्यों को ही इस वर्ष 2023-2024 के लिए चयनित किया गया।
जिसमें संस्कार भारती हरियाणा, शाखा जिला सिरसा संरक्षक के पद पर रामसिंह यादव, अध्यक्ष जयंत शर्मा, उपाध्यक्ष गंगाधर वर्मा, गोकल चंद, अनिता यादव, सचिव कर्ण लढा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र नेहरा, लेखा निरक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, सहसचिव नीरज निर्मल कुमार मीडिया प्रभारी नितिन, (Organisation) सह मीडिया प्रभारी निखिल फिर से निर्वाचित हुए। सभी सदस्यों ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मुख्यातिथि हरियाणा प्रांत से लोक कला प्रमुख डा. हरविंदर राणा ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए अपने वक्तव्य के माध्यम से कहा कि संस्कार भारती हरियाणा, शाखा जिला सिरसा द्वारा गत कार्यकाल वर्ष में बेहतरीन कार्य किये गए हैं और उम्मीद है (Organisation) कि आगामी वर्ष में भी संस्था के साथ ज्यादा से ज्यादा युवा सदस्य भी जोड़े जाएंगे, जिससे कला और संस्कारों को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाया जा सके। इससे समाज में सकरात्मक बदलाव लाया जा सकेगा। बैठक में आए सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी मुख्यातिथि के समक्ष रखे। कल्याण मंत्र से बैठक का समापन किया गया।