इस्लामाबाद। सऊदी अरब की अदालत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विरुद्ध नारेबाजी कर मदीना की मस्जिद-ए-नबवी को अपवित्र करने के मामले में छह पाकिस्तानियों को दोषी करार दिया है। इनमें से तीन को दस-दस वर्ष और बाकी को आठ-आठ वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है।
सऊदी कोर्ट ने गुरुवार को निर्णय सुनाया। दोषी पाए गए सभी छह पाकिस्तानियों पर दो-दो लाख रियाल का जुर्माना भी लगाया है।बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज ने गत अप्रैल में सऊदी का तीन दिवसीय दौरा किया था। इस यात्रा के दौरान वह मदीना की मस्जिद-ए-नबवी भी गए थे।
ये भी पड़े –ISRO के नए लाॅन्च व्हिकल SSLV-D1 का प्रक्षेपण रहा सफल, लेकिन इसके साथ गए 2 उपग्रहों से संपर्क टूटा
मस्जिद परिसर में कुछ लोगों ने शहबाज और उनके प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ अपमानजनक नारेबाजी की थी। प्रदर्शनकारियों ने शहबाज को चोर कहा था। जबकि प्रतिनिधिमंडल में शामिल सूचना मंत्री मरयम औरंगजेब के खिलाफ भी आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसका वीडियो वायरल हुआ था। नारेबाजी करने वाले लोग इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता बताए गए थे।