सिरसा। (सतीश बंसल) गुरु नानक पब्लिक स्कूल नजदीक, चिला साहिब गुरद्वारा, (Mother) सिरसा के विद्यार्थियों द्वारा मातृ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंडल की अध्यक्ष कमलेश चाहर तथा जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पूनम नागपाल ने शिरकत की।
ये भी पड़े – अरोड़वंश समाज द्वारा अरूट जी महाराज के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू|
पूनम नागपाल ने एक कविता के माध्यम से मां के प्रति अपने मन के भावों को प्रकट किया और मां को सर्वोच्च स्थान देने को कहा। स्कूल की प्राचार्या रविंद्र कौर ने मां की शक्ति और उनके महत्व के बारे में बताया तथा अतिथि गण का शब्दों के माध्यम से भव्य स्वागत किया।
विद्यालय की प्रवक्ता पूनम गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने नृत्य, गायन, कोरियोग्राफी तथा नाटक जैसी अनेक प्रस्तुतियां देकर भारत माता, धरती माता और हमारी मां का हमारे जीवन में महत्व दर्शाया और अनेक प्रतिभागियों ने अपनी माता के साथ प्रतियोगिता में भागीदारी की, जिसमें कक्षा तीसरी का विद्यार्थी हरनाम सिंह अपनी माता के साथ विजेता रहे। कक्षा नौवीं के छात्र सरबजीत सिंह तथा छात्रा पलकप्रीत कौर ने पूनम नागपाल और कमलेश चाहर की तस्वीर बनाकर उन्हें भेंट स्वरूप दी। (Mother) अतिथि गण स्कूल में बच्चों को ऐसी कलाकारी सिखाने की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। संस्था की मां का दायित्व निभा रहे ट्रस्ट के सदस्य जितेंद्र शेरसिंह ने बच्चों को अपने गुरुजनों में भगवान का रूप देखने के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को तथा तस्वीर बनाने वाले बच्चों को 500-500 रुपए का नगद पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वैदवाला तथा स्कूल संस्था की सदस्या जितेंद्र शेर सिंह ने आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया। (Mother) इस कार्यक्रम में स्कूल की संस्था के सदस्य गुरविंदर सिंह घुम्मन तथा सहयोगी मनजीत सिंह चावला उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्या रविंद्र कौर ने कार्यक्रम में पधारे अतिथि गण का आभार प्रकट किया।