राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से माँ की ममता को शर्मसार (Mother) करने वाला मामला देखने को मिला है. यहां एक माँ ने अपनी ही तीन साल की बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर शव को चलती ट्रेन से फेंकने के आरोप में एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी|
माँ ने ही अपनी बच्ची की गला घोटकर की हत्या|
आरोपियों की पहचान सुनीता और सन्नी उर्फ माल्टा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात महिला ने अपनी बेटी किरण का गला घोंटा और (Mother) सन्नी की मदद से उसके शव को बेडशीट में लपेट कर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन चली गई|
नहर में फेंकना था, ट्रैक पर गिर गया शव
पुलिस अधीक्षक (श्रीगंगानगर) आनंद शर्मा ने बताया कि वे सुबह छह बजकर 10 मिनट पर ट्रेन में सवार हुए और जब ट्रेन फतुही रेलवे स्टेशन से पहले नहर पर बने पुल पर पहुंची (Mother) तो उन्होंने शव को चलती ट्रेन से नीचे गिरा दिया. उन्होंने कहा कि वे शव को नहर में फेंकना चाहते थे, लेकिन वह रेलवे ट्रैक के पास गिर गया. मंगलवार सुबह बच्ची के शव को बरामद किया गया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कबूल की बच्ची को मारकर फेंकने की बात
पुलिस ने बताया कि सुनीता, जिसके पांच बच्चे हैं, शास्त्री नगर में सनी और उसकी दो बेटियों के साथ रहती हैं, जबकि तीन बच्चे अपने पति के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि बच्ची की शिनाख्त के बाद पुलिस ने सुनीता का पता लगाया और पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के दौरान उसने अपनी (Mother) बेटी की हत्या करने की बात कबूल की, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| फिलहाल अब दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं और पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हैं|