वेबिनार द्वारा विद्यार्थियों (Students) को शैक्षणिक जीवन की एक अलग गतिशीलता देखने को मिलती है। साथ ही लाइव प्रेजेंटेशन्स और इंटरैक्टिव मल्टीमीडिया द्वारा काफी उपयोगी और महत्त्वपूर्ण एजुकेशन प्राप्त होती है।” उक्त बातें सी एम के नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने जनसंचार विभाग व इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडीज, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए कहीं। वेबिनार में “ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन के बाद प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पाने की रणनीतियाँ व करियर के अवसर” विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए।
ये भी पड़े- ढोल बाजे रे…. पर झूमा पंडाल, जीआरजी स्कूल (GRG School) में रही डांडिया नृत्य व गरबा की धूम
वेबिनार की संयोजिका विभागाध्यक्षा डॉ. दीपिका शर्मा ने बताया कि वेबिनार के प्रथम सत्र में मि.ओंकार गिरकर ने एसएससी, यूपीएससी, सीयूइटी, यूजीसी नेट, सीएसआईआर आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। वहीं द्वितीय सत्र में मि आकाश सोनी ने पीपीटी के माध्यम से प्रश्नों के प्रकार, कठिनाई स्तर, पेपर पैटर्न के बारे में बताया और तैयारी के स्तर में सुधार के लिए मॉक टेस्ट पेपर हल करने का प्रयास करने की बात कही। इसके अलावा वेबिनार में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर जनसंचार विभाग से मि. राजेश कुमार और मि. ललित पोपली ने सक्रिय भूमिका निभाई। (Students)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?