पंचकूला/22 फरवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की 4 वारदातों में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी गाँव सियूडी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदातो का खुलासा करनें व चोरी की वारदातो में शामिल सलिप्त आऱोपियो को गिरफ्तार करनें हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 पंचकूला की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो में शामिल उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । (Motorcycle Theft)
ये भी पड़े – Panchkula: पंचकूला पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलें में आरोपी को भेजा जेल|
उपरोक्त आरोपी मनीष नें दिनांक 19.12.2022 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के बाहर पार्क हुई स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया । पीडित व्यकित प्रदीप कुमार वासी गांव रामगढ जिला पंचकुला की शिकायत पर अभियोग सख्या 592 दिनांक 25.12.2022 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया । इसके अलावा फिर उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 27.12.2022 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । पीडित व्यकित रमेश कुमार वासी गाँव कोट पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 599 दिनांक 28.12.2022 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 7 पंचकूला में दर्ज किया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 13.01.2023 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के पास से एक स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया । पीडित व्यकित सजीव कुमार वासी गाँव खटौली जिला पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 35 दिनांक 17.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया । इसके अलावा उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 19.01.2023 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 से फिर एक स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया । पीडित व्यकित राज वासी गांव फतेहपुर सेक्टर 20 पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 42 दिनांक 21.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया । जिन मामलों में आरोपी से चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद की जा चुकी है और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है । (Motorcycle Theft)