Motorola Edge 40 5G भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। फोन को इससे पहले यूरोप और अमेरिका में लॉन्च किया गया था जिसमें इसका सिंगल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर है। इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले है जो पोलेड पैनल है। लेटेस्ट अपडेट में पता चला है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी सामने आई है। हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Motorola Edge 40 5G के बारे में लेटेस्ट लीक सामने आया है। कहा जाता है कि फोन भारत में लॉन्च की तैयारी में है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर इस संबंध में एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें कहा गया है कि स्मार्टफोन को भारत में मई के अंत तक पेश किया जा सकता है। इसमें 144Hz 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले देखा जा सकता है। डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 8020 SoC मिलने की बात कही गई है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कहा गया है कि इंडियन वेरिएंट में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर देखने को मिल सकता है. जिसमें OIS का भी सपोर्ट मिल सकता है। फोन के 68W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आने की भी संभावना है। अगर इसके ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो यह 599.99 यूरो (करीब 54000 रुपये) में आता है जिसमें 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज मिलता है। भारतीय वेरिएंट की कीमत के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Motorola Edge 40 5G स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम स्लॉट के साथ आने वाला मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स ‘एंड्रॉइड 13’ पर चलता है। इसमें 6.55 इंच का पोलराइज़्ड डिस्प्ले (pOLED) है। डिस्प्ले में फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर10+ सर्टिफिकेशन है। इस फोन को मीडियाटेक के डायमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इंटरनल स्टोरेज 256GB और रैम 8GB है. इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी है जो 68W TurboPower वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।