स्मार्टफोन कंपनी मोटोराला द्वारा चीन में पिछले हफ्ते Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। इन स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि इन क्लैमशेल फोल्डेबल हैंडसेट की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए की जाएगी।
पिछले हफ्ते, मोटोरोला ने जल्द ही भारत में रेज़र 40 सीरीज़ के लॉन्च की पुष्टि की। हालांकि, कंपनी ने इसके वेरिएंट या कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। Motorola Razr 40 Ultra की कीमत 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 5,699 (लगभग 66,000 रुपये) और 12GB + 512GB वैरिएंट के लिए CNY 6,399 (लगभग 74,200 रुपये) है। इसके बेस वेरिएंट रेजर 40 को फेंग्या ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू और मैजेंटा कलर में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमतें क्रमशः CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये), CNY 4,299 (लगभग 49,000 रुपये) और CNY 4,699 (लगभग 54,500 रुपये) हैं|
मोटोरोला रेजर 40, मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन
कंपनी के नए रेजर स्मार्टफोन में 6.9 इंच (1,080 x 2,640 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले है। Motorola Razr 40 Ultra के पैनल की ताज़ा दर 165 Hz है और Razr 40 की 144 Hz है, और Razr 40 Ultra में 3.6-इंच (1,056 x 1,066 पिक्सेल) की 144 Hz ताज़ा दर वाली pOLED आउटडोर स्क्रीन है। इसके बेस वेरिएंट का सेकेंडरी डिस्प्ले 1.5 इंच का है. Motorola Razr 40 Ultra की डुअल कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Motorola Razr 40 Ultra में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी है। बेस वेरिएंट में 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी है। पिछले महीने कंपनी ने Motorola Edge 40 को भारत में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन को यूरोप, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका और एशिया पैसिफिक के कुछ देशों में पहले ही पेश किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन Motorola Edge 30 को रिप्लेस करेगा। इस फ़ोन को लेकर लोगो के अच्छे reviews देखने को मिले हैं|