उत्तर प्रदेश: CM योगी लगातार उत्तर प्रदेश को बेहतर बनाने में जुटे हुए है जिसके तहत उन्होंने माफिया और संगठित गिरोह के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को गाजीपुर जिले की पुलिस लखनऊ पहुंची। पुलिस ने डालीबाग में तिलक मार्ग स्थित गाजीपुर से बसपा सांसद व मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की 12.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की।
ये भी पड़े – मुरादाबाद में हुआ भयानक हादसा, टोरेंट कंपनी के गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी भयंकर आग, दो घंटे बाद बुझी आग|
पत्नी के नाम थी कराेड़ों की कोठी: अफजाल ने अपनी पत्नी फरहत अंसारी के नाम कराेड़ों की कोठी बनवाई थी। गाजीपुर पुलिस ने कोठी के बाहर ढोल बजवाकर संपत्ति कुर्की करने की कार्रवाई पूरी की। गाजीपुर पुलिस ने वर्ष 2007 में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के एक मामले के तहत यूसुफपुर, महमूदाबाद गाजीपुर निवासी अफजाल अंसारी की संपत्ति कुर्क की है। आरोपि ने 6700 वर्गफीट में कोठी का निर्माण करवाया था।
कार्रवाई करते समय मौके पर पहुंचे के परिवारजन: पुलिस ने डालीबाग पहुंचकर मकान में मौजूद नौकर को होने वाली कार्रवाई से अवगत कृते हुये अतिरिक्त सामान बाहर निकालने के निर्देश दिए | जिसके बाद मोके पर आरोपि के परिवारजन वहां पहुंचे। घर के भीतर एक पालतू कुत्ता भी था मौजूद। इसके अलावा परिसर में एक कार, एक बाइक भी खड़ी थी। परिवारजन ने दोनों गाड़ियों को बाहर निकाला और कुत्ते को भी साथ लेकर चले गए। (Afzal Ansari)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गेट पर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चिपकाया गया: वहीं, घर के नौकरों ने खाने पीने की सामग्री बाहर निकाली। इसके बाद गेट पर कुर्की की कार्रवाई की नोटिस चस्पा कर दी गई। अफजाल अंसारी मऊ से पूर्व विधायक व जेल में बंद मुख्तार अंसारी का भाई हैं। इससे पहले भी मुख्तार और उसके करीबियों पर कार्यवाही की जा चुकी है और उनकी सम्पतियाँ कुर्क की गयी है। कुर्की के दौरान गाजीपुर पुलिस के अलावा हजरतगंज पुलिस भी मौजूद रही। इस दौरान आस पड़ोस के लोगों का भी वहाँ जमावड़ा लगा रहा। जिलाधिकारी गाजीपुर की न्यायालय ने 23 अक्टूबर को कुर्की का आदेश जारी किया था जिसके तहत कार्यवाही की गयी |