पंचकूला- नगर निगम महापौर कुलभूषण ने बुधवार पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी (Ashwini Gupta Memorial) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 17वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।
गोयल ने कहा कि पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी करीब 13 वर्षों से खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष कीर्तिमान स्थापित कर रही है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के प्रेरणा और मार्गदर्शन में चल रही यह सोसायटी पंचकूला के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामैंट हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता के बेटे स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की याद में आयोजित किया जा रहा है| अश्विनी गुप्ता नैशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। एक हादसे में उनके चले जाने के बाद से ज्ञानचन्द गुप्ता ने उनकी याद में खेल को बढ़ावा देने के लिए ट्रस्ट बनाई और 2006 से लगातार कब्बड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामैंट करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में दस साल से 75 साल के खिलाड़ी भाग लें रहे है। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगभग 240 खिलाड़ियों की एंट्री आई है। (Ashwini Gupta Memorial) इस टूर्नामेंट में लड़के व लड़कियों और वरिष्ठ नागरिकों के सिंगल व डबलस मुकाबले खेले जायेंगे।
ये भी पड़े – योगमय हुआ पंचकुला, वसुधैव कुटुम्बकम् थीम और हर घर आंगन योग टैगलाइन के साथ हुए योग कार्यक्रम|
विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि आज नशाखोरी की समस्या हमारे समाज के सामने उभरती हुई बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे है, वहीं इस प्रकार की सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की राह आसान की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशाखोरी की दलदल से बचाने के लिए खेल सबसे सशक्त और सकारात्मक माध्यम है।
पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी ने अपनी स्थापना के समय से ही इस मंत्र को अपनाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि तीन दिवसीय बच्चों के इस जिला स्तर के टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी उभरकर आएंगे। (Ashwini Gupta Memorial) गुप्ता ने कहा कि आज पंचकूला से देविका सिहाग व अनुपमा जैसे खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत अपना नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार ने अनेक सराहनीय पहल की है। खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में सबसे श्रेष्ठ है।
उन्होंने कहा कि स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी गरीब लोगों के लिए मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करती है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के उत्थान के लक्ष्य से शिक्षा केन्द्र और कम्युटर प्रशिक्षण केन्द्र भी इस संस्था की ओर से चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल खेलने से न केवल हम मानसिक तौर पर बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रहते है तथा खेलों से हम न केवल अपने आप को बल्कि राष्ट्र को भी ख्याति प्रदान कराने मे अहमं भूमिका निभा सकते है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुडें और खेलों को कैरियर के रूप में अपनाकर दृढ़ निश्चिय से आगे बढ़ें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ी विश्वभर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा कुल मैडलों में से एक तिहाई मैडल जीते जाते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति देशभर में अव्वल है। (Ashwini Gupta Memorial) आज खिलाडियों को ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाने पर 6 करोड़ रुपये, सिल्वर के लिये 4 करोड़ और कास्य पदक के लिये 2.50 करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरूप व योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी उपलब्ध करवाई जाती है।
इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक,एमडीसी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जतिंदर महाजन, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष डी.पी. सोनी, महासचिव एन. डी शर्मा, वित्त सचिव वरिंदर मेहता, पार्षद सोनिया सूद, रितु गोयल, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, कोच सुनीता शर्मा सहित सोसायटी के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।