अंबाला नेशनल हाईवे पर ऋषि अपार्टमेंट सोसायटी में एक फ्लैट में लिव-इन रिलेशनशिप (Living Relationship) में रह रहे युवक ने अपनी महिला दोस्त के शादी से इंकार करने पर गुस्से में आकर उसका कत्ल कर दिया। इस बात से आहत हुए युवक ने कत्ल करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर डेराबस्सी सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और घटना के बाद से एरिया में दहशत का माहौल है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ जीरकपुर दीपेंदर सिंह बराड़ ने बताया। कि मृतक 23 साल का था। उसकी पहचान आदित्य के रूप में हुई है। जो कि शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। इस समय वह ऋषि अपार्टमेंट (Living Relationship) के फ्लैट नंबर 104 में रह रहा था। उसका चंडीगढ़ निवासी 23 वर्षीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है। कि युवती चेन्नई की एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रही थी। युवक के परिवार ने दोनों की शादी के लिए रजामंदी कर ली थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?

ये भी पड़े –गैस पर सभी को नहीं मिलेगी subsidy, अब केवल इन्हीं खातों में आएंगे 200 रुपये





