पंजाब के फरीदकोट में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का अपमान करने के लिए (DeraPremi Pradeep Singh) डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह को उतारा मौत के घात. प्रदीप सिंह पर उस समय गोलिया चलाई गई जब वह अपनी दुकान यानी (डेयरी) खोल रहा था.
उस दौरान 2 बाइक पर सवार 5 लोगो ने उनपर ताबातोड़ फायरिंग शुरू करदी. डेराप्रेमी, प्रदीप सिंह को गोलिया मारने के दौरान गनमैन समेत तीन लोग और भी घायल हो गए. इनमे एक पास का ही दुकानदार भी शामिल हैं. दूसरी ओर आपको बता दे कि इस हत्या कि जिम्मेदारी भी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली हैं. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ सिद्धू मूसेवाला का कातिल हैं और यह बहुत मास्टरमाइंड हैं जिसने बहुत ही चालाकी से मूसेवाले के मर्डर के लिए प्लानिंग करी थी|
ये भी पड़े – क्या सेहत के लिए नुकसानदायक है ई-सिगरेट जानिए क्या कहते है शोध्कर्ता कैसे दूर करे ये गलतफहमी |
पहले आप जानिए बेअदबी केस क्या है?
2015 में प्रदीप द्वारा श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का निरादर किया गया था जहां उसने बरगाड़ी गांव के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को चोरी कर अंग फाड़ दिए थे। प्रदीप कि इस हरकत को देख पूरा सिख समुदाय गुस्से में आ गया था और इसका विरोध भी किया था. जिसके बाद प्रदीप पर इस हरकत के लिए मामला दर्ज़ हुआ था, जिसके लिए उसको सजा भी मिली और उससे जेल भी भेज दिया गया था. जिसके बाद प्रदीप अपनी जमानत से बाहर हैं लेकिन उनकी इस हरकत के चलते उनको जान से मारने कि धमकिया दी जा रही थी जिसके चलते प्रदीप को सुरक्षा दी गई थी|
आरोपी जब डेराप्रेमी (DeraPremi Pradeep Singh) को मारने आए तो बिना नंबर प्लेट कि बाइक पर आए थे. ताकि उनकी बाइक कि पहचान न करी जा सके. इसपर पुलिस का यह कहना हैं कि आरोपियों ने डेराप्रेमी कि हर चीज़ पर नज़र रखी हुई थी. आरोपितों को यह भी पता ही था कि प्रदीप अपनी दुकान कब खोलता हैं. CCTV फुटेज में साफ़ साफ़ देखा जा सकता हैं कि आरोपी प्रदीप का वही इंतज़ार कर रहे थे. जैसे ही डेरा प्रेमी ने अपनी दुकान खोली उसके तुरंत बाद ही आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गैंगस्टर ने कहा- बेअदबी इंसाफ नहीं मिला, इसलिए हत्या की
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने यह दावा किया गया कि बेअदबी मामले में उनको इन्साफ नहीं मिला जिसके चलते उनकी हत्या करनी पड़ी. गैंगस्टर गोल्डी ने इस हत्याकांड में गनमैन के घायल होने पर अफ़सोस जताया. बेअदबी के आरोपियों की सुरक्षा देने पर सवाल उठाए गए। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं कि गई की वह सच में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ हैं भी या नहीं. पंजाब पुलिस की साइबर सेल इस बात की जांच कर रही हैं की यह बाते जो गैंगस्टर के नाम द्वारा कही गई हैं क्या वह असल में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ हैं भी या नहीं|