UP कुशीनगर। यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो खड्डा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस (Satyagraha Express) (गाड़ी संख्या 15273) का बताया जा गया है। नमाज पढ़ने वाले लोग कौन और कहां के रहने वाले हैं,फ़िलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। रेलवे सुरक्षा बल वीडियो की जांच करने मे जुटी हुई है, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई लोग इसे गलत बता रहे हैं तो कुछ लोगों को कहना है कि इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नमज के चलते यात्री हुए परेशान:
ट्रेन में नमाज। pic.twitter.com/7vPjSPIlIh
— Pradeep Srivastav (@pps2009gkp) October 21, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के गलियारे में चादर बिछाकर कुछ लोग नमाज पढ़ रहे हैं। इस दौरान गलियारे से अन्य यात्रियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ का एक व्यक्ति, जो बर्थ पर बैठा हुआ है, आने-जाने वालों को हाथ से रुकने का इशारा कर रहा है। रास्ता अवरुद्ध होने से कुछ यात्री किनारे खड़े हैं। आने-जाने को लेकर वे परेशान दिख रहे हैं।
ट्रैन के कोच में नमाज पढ़ना पूरी तरह गलत क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य और पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने बताया कि वीडियो गुरुवार की दोपहर खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी (Satyagraha Express) सत्याग्रह एक्सप्रेस का है। इसे मैंने खुद बनाया और जीआरपी को भेजा। मैं इसी ट्रेन से खड्डा से कप्तानगंज जा रहा था। कोच में चढ़ा तो यह नजारा देखने को मिला। उतरकर दूसरे कोच में जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोच के गलियारे में नमाज पढ़ना पूरी तरह गलत है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज समय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, तहरीर मिली तो दर्ज होगा मुकदमा, उधर, एसपी रेलवे डा. अवधेश सिंह ने कहा कि ट्रेन में नमाज पढ़ने के मामले की जानकारी नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई जाएगी। अगर कोई तहरीर देगा तो मुकदमा भी दर्ज होगा। साक्ष्य के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस कार्रवाई करेगी। और आरोपितो को सजा दी जाएगी |