फ्लोरिडा। नासा ने अपने Artemis-1 मिशन के दोबारा लान्च करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछली बार 29 अगस्त को इसको लान्च करने के दौरान इसके चार इंजन में गड़बड़ी आ गई थी, जिसके चलते इसका लान्च ऐन वक्त पर रोक दिया गया था। नासा ने तब कहा था कि इसके इंजन से आ रही जानकारी में बैड सैंसर आ रहा था जिस चलते इसके लान्च को रोका गया था। अब नासा ने कहा है कि तकनीकी टीम ने इसमें आई सभी खराबियों को दूर कर इसकी लान्च को हरी झंडी दे दी है। नासा ने उम्मीद जताई है कि इस बार मौसम की तरफ से कोई दिक्कत इसके लान्च के समय नहीं आएगी। सब कुछ ठीक रहने पर नासा इसको दोपहर 2:17 मिनट पर लान्च करेगा।
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही शनिवार के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की गई थी कि इस दौरान मौसम केवल 40 फीसद ही मेहरबान रहेगा। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये 60 फीसद मेहरबान हो सकता है। ऐसे में इसके लान्च होने की प्रबल संभावना बनती दिखाई दे रही है। नासा के राकेट प्रोग्राम प्रोग्राम मैनेजन जान हनीकट का कहना है कि राकेट में आई खराबी को सही कर लिया गया है और अब लान्च के लिए ये तैयार है। वहीं मिशन के डायरेक्टर चाली ब्लैकवेल का कहना है कि हमें जितनी खराबियों के बारे में जानकारी मिली थी, वो सभी सही कर ली गइ्र हैं।
नासा ने इस बात से भी इनकार नहीं किया है कि ऐन समय पर कोई दिक्कत सामने नहीं आ सकती है। नासा का कहना है कि यदि ऐसा कुछ हुआ तो इसको दो घंटे के बाद लान्च किया जा सकता है। मौसम विश्लेषक मैलोडी लोविन ने भी इसकी लान्च को काफी हद तक हरी झंडी दे दी है। हनीकट का कहना है कि पहले राकेट (Space Launch Systems) के काफी गर्म होने की वजह से ये बंद हो गए थे। इसके बाद बैड सैंसर का मैसेज आ रहा था। अब ये ठीक कर दिया गया है। इसके अलावा फ्यूल टैंक में आई गड़बड़ी को भी दुरुस्त कर दिया गया है।