13 फरवरी दिल्ली कूच को लेकर भारतीय किसान एकता बीकेई की अध्यक्षता में 7 फरवरी को विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा बीकेई कालांवाली हलका के प्रधान नत्था सिंह (Natha Singh) ने बताया कि 7 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च सुबह 10.30 बजे रोड़ी से चलेगा व फग्गू रोहन, मलड़ी, भीवां, थिराज होते हुए 12.15 बजे झोरड़ रोही गुरुद्वारा साहिब में पहुंचेगा। वहां राष्ट्रीय नेता जगजीत सिंह डलेवाल, अभिमन्यु कोहाड़, जरनैल सिंह चहल किसानों को संबोधित करेंगे और ट्रैक्टर मार्च का हिस्सा बनेंगे
ये भी पड़े– Animal Husbandry विभाग ने गांव चाहरवाला में चलाया मुंहखुर व गलघोटू टीकाकरण अभियान
लंगर की व्यवस्था भी झोरड़ रोही गांव में की गई है, जिसके लिए मंगलवार को गुरुद्वारा साहिब झोरड़ रोही में मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि भगवंत सिंह, प्रधान नक्षत्र सिंह पूर्व सरपंच, ब्लॉक समिति के मेंबर गुरमेल सिंह, पूर्व सरपंच गुरजंट सिंह, पूर्व सरपंच बलौर सिंह, जग्गा सिंह, दर्शन सिंह बैनीवाल कौर सिंह, केवल सिंह, बलबीर सिंह, जीत सिंह, मिस्त्री मंदिर सिंह, अमरीक सिंह शामिल रहे।
प्रधान नत्था सिंह (Natha Singh) ने बताया कि ट्रैक्टर मार्च में आ रहे किसानों के लिए गांववासी लंगर की व्यवस्था कर रहे हैं, जिसके लिए आज से ही सेवादार प्रबंधन के लिए लग गए हैं। यहां से लंगर लेकर ट्रैक्टर मार्च भादड़ा, सुखचैन, आनंदगढ़, रोहिड़ांवाली, ओढ़ां, चकेरियां, जलालनाआना होते हुए अनाज मंडी कालांवाली में पहुंचेगा। प्रधान नक्षत्र सिंह झोरड़ रोही ने कहा कि कालांवाली क्षेत्र से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ किसान, मजदूर साथी 13 फरवरी दिल्ली कूच में शामिल होंगे और अपने किसानों व मजदूरों की मांगें मनवाने तक आंदोलन में डटे रहेंगे।