पंचकुला : (National Adventure Program) राजकीय महाविधालय पंचकुला के यूथ रेड क्रॉस एवम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 28 स्वयं सेवकों ने डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में 5 दिवसीय राष्ट्रीय साहसिक प्रोग्राम में भाग लिया। यह प्रोग्राम दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग में राष्ट्रीय साहसिक संस्थान द्वारा दिनांक 8 से 12 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में पहाड़ी रास्तों से होते हुए ट्रेकिंग , शूटिंग , आर्चरी, जिप लाइन जेसी अनेक गतिविधियां शामिल थीं। विद्यार्थियों ने हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट , तथा जूलॉजिकल पार्क का भी भ्रमण किया तथा वहां अनेक गतिविधियों में भी भाग लिया। टीम के सभी सदस्य पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग में प्रकृति के सुंदर नजारे देखकर रोमांचित हुए। प्रोग्राम के अंत में सभी सदस्यों को सफलता पूर्वक प्रतिभाग लेने पर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – कंटेस्टेंट ने Amitabh Bachchan, को दी फैन्स से दूर रहने की सलाह, एक्टर ने दिया दिल को छू लेने वाला जवाब
यूथ रेड क्रॉस एवम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि महाविद्यालय के 28 स्वयं सेवकों का राष्ट्रीय साहसिक प्रोग्राम में सफ़लता पूर्वक भाग लेने का श्रेय महाविद्यालय प्राचार्या बबिता वर्मा को जाता है क्योंकि उनके ही मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को जिला, राज्य एवम राष्ट्र स्तरीय गीतिविधियो में भाग लेने का मौका मिल रहा है और वे इन सभी गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने महाविधालय और हरियाणा राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। इस राष्ट्रीय साहसिक प्रोग्राम में भाग लेने वालों में हर्षित अग्रवाल, अनुभव, अवि शर्मा, रजनी, कामाक्षी, आकांक्षा, कृति, हरयाशव, पंकज, आशीष, अंकित, आशीष पुनिया, अलीशा, दृष्टि, सृष्टि, राकेश, साहिल, भव्यदीप, चेतना , ज्ञानमंजरी, सुदीप, राहुल पुनिया , सचिन देव , पुखराज, अभिनव जैन, जुगलप्रीत, वैशाली, निकिता, आर्यन, निशांत, गगनदीप, मोहित, सौम्या , तमन्ना, सिद्धार्थ, विजय आदि शामिल हैं । (National Adventure Program)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?