सिरसा। (सतीश बंसल) पुणे में स्थित डा. डी वाई पाटिल विद्यापीठ में (National Design Summit) आयोजित नैशनल डिजाइन सम्मिट में सिरसा से डारेक्टर एलडब्ल्यूआरएन स्टूडियो रिखिल नागपाल को बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापीठ के चांसलर डा. भाग्यश्री पाटिल ने की। इस दौरान निदेशक समिता जादव भी मौजूद रहे। चांसलर डा. भाग्यश्री पाटिल ने कहा कि नागपाल जी एल डब्ल्यू आर एन स्टूडियो के संस्थापक, डिजाइन फील्ड में बहुत ही अद्भुत फैकेल्टी है और इस क्षेत्र में इनका कोई सानी नहीं है।
ये भी पड़े – ICTC विभाग द्वारा अस्पताल परिसर में HIV रोगियों के लिए लगाया सामाजिक सुरक्षा कैंप|
इस मौके पर मुख्य वक्ता रिखिल नागपाल ने बताया कि वे इस क्षेत्र में काफी समय से कार्यरत हैं और सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी में डीन के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। (National Design Summit) इस क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बड़ रहा है, परंतु डिजाइन की गुणवत्ता आप की प्रतिभा पर निर्भर करता है तथा यह हर जगह उपलब्ध है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि एडवरटाइजमेंट इंडस्ट्री, फटवियर इंडस्ट्री, फैशन इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, हर इंडस्ट्री में आपके प्रोडक्ट मार्केटिंग में, डेवलपमेंट में डिजाइन की आवश्यकता होती है। डिजाइन सिर्फ फैशन या ग्राफिक्स तक सीमित ना होकर पूरे यूनिवर्स में हर जगह फैला है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एक चश्मा भी आप जो पहनते हैं उसके डिजाइंस भी डिजाइन इंडस्ट्री/डिजाइनर द्वारा ही बनाए जाते हैं। प्रोग्राम के अंत में निदेशक समिता जादव ने आए हुए सभी मेहमानों व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि पुणे में स्थित यह विद्यापीठ देशभर में एक अपना विशेष स्थान रखती है। (National Design Summit) भविष्य में भी आने वाली नई-नई टैक्नोलॉजी अपने स्टूडेंट्स को मुहैया करवाती रहेगी। इस समिट में सैयद अब्बास, डा. सुखवीर सिंह बैनीवाल एवं डा अंकित जैन के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।