पंचकूला, 10 फरवरी- जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचकूला (National Deworming Day) जिला में राष्ट्रीय कृमि मुिक्त दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उद्घाटन डाॅ शिवानी डिप्टी सिविल सर्जन व उनकी टीम द्वारा सेक्टर-19 के राजीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
इस दिवस के अंतगर्त 1 से 19 वर्ष तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केन्द्रो और शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंन्द्रो में बच्चो को उम्र के अनुसार पेट में होने वाले कीड़ो को मारने की दवाई/ कृमि मुिक्त की दवाई खिलाई गई। सभी पंजीकृत, गैर- पंजीकृत और स्कूल न जाने (National Deworming Day) वाले बच्चों को यह दवाई आंगनवाडी केंन्द्रो में खिलाई गई।
डॉ शिवानी डिप्टी सिवल सर्जन, पंचकूला ने बच्चो को बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चो में कुपोषण व् खून की कमी होती है जिस से हमेशा थकावट बनी रहती है तथा (National Deworming Day) शारीरिक व मानसिक विकास भी ठीक से नहीं हो पाता। उन्होंने कृमि संक्रमण की रोकथाम के बारे में भी बताया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि अपने आस पास सफाई रखें, खुले में शौच न करें, नंगे पाव न चलें, शौच के बाद साबुन से अच्छी तहर से हाथ धोए, साफ पानी में फल/सब्जियां धोये, (National Deworming Day) नाखून साफ व छोटे रखें तथा जूते चप्पल पहन के रखे। राष्ट्रीय कृमि मुिक्त दिवस पर जिला पंचकूला में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के सभी सररकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्रो में 135656 बच्चों को कृमि मुिक्त दवाई खिलाई गई।