सिरसा, 22 जुलाई।(सतीश बंसल) आज राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्पा के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए तथा उन्हें “एक पौधा माँ के नाम और एक पौधा राष्ट्र के नाम” लगाने का संकल्प दिलाया गया। इस अभिनव पहल के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और पर्यावरण संरक्षण की भावना को जागृत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेश कुमार ग्रोवर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास, उसकी संरचना और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ये भी पड़े-इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर जस्सा निरंतर कर रहे संगठन का विस्तार
विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभकरण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने पथ पर अडिग रहते हुए राष्ट्रध्वज, राष्ट्रीय प्रतीकों और संविधान का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि प्रत्येक नागरिक को अपने दायित्वों को समझते हुए प्रकृति संरक्षण और राष्ट्र सेवा में योगदान देना चाहिए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों — प्रकाश सिंह, मनीष मेहता, प्रवीन कुमार, देशराज, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, सुखविंदर सिंह, सुनीता कोहली, रितु रचना, रोहतास कुमार, मुंशी राम, सिकंदर सिंह — ने भी सक्रिय भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण का संकल्प लिया।