सिरसा / उज्जैन| (सतीश बंसल) अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की (Oath) एक कार्यकारिणी बैठक व शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन प्रशांति गार्डन में सतीश अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल हुए अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मृदुला अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाकाल मंदिर के पुजारी घनश्याम दास, महामण्डलेश्वर स्वामी नारदानंद, पी सी गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा एवं विदेशों से पधारे साधु संत थे इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री हरी ओम गर्ग ने संगठन के बारे में आय व्यय का लेखा जोखा रखा|
राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि आज समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है हम समय पर एकजुट नही हो पाते हैं 2024 तक घर घर जाकर समाज के एक करोड़ अग्रवाल परिवारों को जोड़ना है तथा अग्रसेन जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो वही महाराज ने अपने आशीष वचन कहें और आशीर्वाद दिया (Oath) कि यह संगठन सबको साथ लेकर चल रहा है इसलिए यह बहुत आगे बडेगा इसी क्रम में मध्य प्रदेश के अधिकारी पी सी गुप्ता ने कहा कि इस संगठन से में शुरू से जुडा़ हूँ इसमें एक दूसरे की मदद करते हैं अब समय है समाज के बंधुओं को दुख सुख में साथ देना चाहिए|
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मृदुला अग्रवाल ने कहा कि हर क्षेत्र में पचास प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है हमारे संगठन में भी पचास प्रतिशत महिला सदस्य है तथा सभी राज्यों में हमारी महिला टीम बहुत अच्छा काम कर रहीं हैं (Oath) अग्रवाल ने कहा कि हमारे सभी अग्रबंधुओं तथा सम्मानित मंच पर उपस्थित महानुभाव व अग्र भाई बहनों आप सबको मेरा नमन अभिनंदन में मृदुला अग्रवाल अपने अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा संगठन में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष के पद का दायित्व निभाते हुए|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यहां मौजूद सबसे कहना चाहती हूं कि आओ हम सब लें सामाजिक एकता का संकल्प क्योंकि समाज की तरक्की का यही है विकल्प जिस समाज की या संगठन की होगी नियत अच्छी उस समाज व संगठन की मिलजुल कर आगे बढ़ने की होगी नीव पक्की सामाजिक एकता हमारी मजबूरी नहीं यह एक जरूरी प्रक्रिया है (Oath) अगली बार हमारा प्रोजेक्ट होगा समाज में शादियों से संबंधित समस्याओं पर काम करना पीड़ित महिलाओं से संबंधित प्रोजेक्ट पर काम करना महामंडलेश्वर स्वामी नारदानंद ने मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजेश रामबाबू के साथ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई तथा बाहर से पधारे सभी महिला पुरूषों का सम्मान किया|
इस अवसर पर मधु, आभा गर्ग भोपाल, किरण अग्रवाल झांसी, प्रियंका अग्रवाल उत्तराखंड, अर्चना अग्रवाल उड़ीसा, भारतीय अग्रवाल नर्मदा पुरम, पुष्पा अग्रवाल लखनऊ, साधना अग्रवाल ग्वालियर, संजना अग्रवाल हरदा, मधु अग्रवाल रायपुर सहित अनेक राज्यों की पदाधिकारी महिलाएं मौजूद थी वहीं बिष्णु बिंदल, टीकम गर्ग, रामबाबू अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल वल्लू भैया, पुरूषोत्तम गोयल, कैलाश मित्तल, महेश अग्रवाल, (Oath) वंटी भैया सहित कई लोग मौजूद थे. 11 सदस्यों ने संरक्षक सदस्यता ग्रहण की सभी का सम्मान किया गया वहीं मंच पर विराजमान रामेश्वर दास गर्ग, विजय प्रकाश, सुरेश अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र गर्ग, जमीदार, किशोर गुप्ता, जे के जैन, दिनेश जिंदल, आर एन अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, राजकुमार गर्ग, रितेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, हरी अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल सहित सभी राज्यों के महिला, पुरुष व प्रदेश अध्यक्ष विराजमान थे सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये वही महिला पुरूषों की बड़ी संख्या में मौजूदगी थी|