Navratri News India :जैसे कि आप सभी जानते है कि आज यानी 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि व हिंदू नववर्ष संवत 2079 की शुभ शुरुवात हो चुकी है । सभी शक्तिपीठ मंदिर के द्वार सज रखे है । इस बार पूरे के पूरे 9 नवरात्रि प है ।
नवरात्रि के पहले दिन माँ शैल पुत्री , दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी , तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा, चौथे दिन माँ कुष्मांडा, पाँचवे दिन माँ स्कंदमाता छठे दिन माँ कात्यानी , सातवें दिन माँ कालरात्रि , आठवे दिन महागौरी अंतिम दिन माँ सिद्धदात्री की पूजा की जाती है ।
अगर आप ट्राइसिटी में रहते है तो करे इन मंदिरों दर्शन ….
श्री माता मनसा देवी ….
चंडीगढ़ से कुछ किलोमीटर की दूरी स्थित माता मनसा देवी पंचकूला में आता है । इस शक्तिपीठ कि महत्वता अपने आप मे बहुत विशेष है पूरे भारतवर्ष से लोग माता मनसा देवी के दर्शन के लिए आते है । पिछले दो सालों से कोरोना काल के कारण मंदिर परिसर में कूपून सिस्टम लागू किया गया था पर इस साल कोरोना के कम मामलों को देखते हुए इस बार दर्शन के लिए किसी भी तरह के टोकन की आवश्यकता नही है ।
श्री माताचंडी देवी
चण्डीगढ़ से कुछ दूरी पर स्थित चंडी मंदिर , चंडीमन्दिर इलाके में आता है । इस पवित्र मंदिर के नाम पर ही चण्डीगढ़ शहर का नाम चंडीगढ़ रखा गया है। चंडीमन्दिर में एक अलग प्रकार की शक्ति है जो लोंगो को अपनी तरफ़ आकर्षित करती है और शरीर में एक नये प्रकार की ऊर्जा का संचार करती है ।
यह पढ़ें: माता सीता भगवान राम को किस नाम से बुलाती थीं? जानिए
Navratri News India – श्री माता कालका देवी
कालका माता मंदिर चंडीगढ़ से 12-15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । कालका माता मंदिर ,कालका शहर में आता है इस अदभुत मंदिर में माता काली विराजमान , पूरे भारतवर्ष से माता कालका के दर्शन के लिए लोग आते है ।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?