नई दिल्ली। पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों पर लगे ग्रहण ने दोनों के बीच एक बार फिर से तनाव पैदा करने का काम किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर दिए गए बयान से पाकिस्तान भड़का हुआ है। दरअसल, राष्ट्रपति बाइडन ने पाकिस्तान को विश्व का सबसे खतरनाक देश बताते हुए यहां के परमाणु संस्थानों और हथियारों की सुरक्षा पर चिंता जताई है। इस बयान पर पहले विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत को तलब कर इस बयान पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अब पीएम शहबाज शरीफ ने भी ट्वीट कर इस पर आपत्ति दर्ज की है।
पीएम शहबाज ने किया ट्वीट
अपने ट्वीट में पीएम शहबाज ने कहा है कि उन्हें इस बात में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों और सस्थानों की सुरक्षा के मुद्दे पर सबसे गंभीर और सजग देश है। उन्होंने ये भी लिखा है कि पाकिस्तान में सभी परमाणु हथियार और संस्थान पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सभी सरकारों ने इस पर अपनी पूरी गंभीरता भी दिखाई है। पाकिस्तान इस विषय पर बेहद जिम्मेदार देश है और उन्हें ये कहते हुए गर्व होता है कि यहां के परमाणु हथियार पूरी तरह से सुरक्षित हाथों में हैं।
ये सभी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के नियमों के तहत संचालित होते हैं और उनके ही नियमों के तहत इनकी सुरक्षा को तय किया गया है। पाकिस्तान के न्यक्लियर एसेट्स की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी भी है और हम इसके प्रति पूरी तरह से सचेत और सजग हैं। इसमें किसी को भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
रक्षा मंत्री और पूर्व पीएम नवाज ने जताई नाराजगी
राष्ट्रपति बाइडन के बयान पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान को एक जिम्मेदार देश बताया है और कहा है कि देश के परमाणु हथियार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने भी राष्ट्रपति बाइडन के इस बयान पर अपनी नाराजगी जताई है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार मुल्क है और देश के परमाणु हथियारों की सुरक्षा करने में पूरी तरह से कैपेबल भी है। पाकिस्तान हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करता आया है। हमारे परमाणु कार्यक्रम से किसी भी देश को कोई खतरा नहीं है।
इमरान ने ट्वीट कर साधा निशाना
इमरान खान ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा है कि आखिर राष्ट्रपति बाइडन ने किस नतीजे पर पहुंच कर इस तरह का बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में विश्व का सबसे सुरक्षिम कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम है जो परमाणु हथियारों और संस्थानों को सुरक्षा देता है। इमरान खान ने अमेरिका के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि वो पूरी दुनिया में युद्ध करते हैं और अपनी दादागिरी दिखाते हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि बाइडन का ये बयान बताता है कि पाकिस्तान की मौजूदा सरकार पूरी तरह से नाकाम सरकार है।
इमरान ने की सरकार की खिंचाई
सरकार ने अमेरिका से संबंधों को दोबारा मजबूत करने की बात कही थी, क्या यही मजबूती होती है। इस सरकार ने नाकामी के सभी पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन के बयान के बाद पाकिस्तान की तरफ से इस मुद्दे पर ट्वीट करने वालों की सोशल मीडिया पर लाइन लगी हुई है। ट्वीट करने वालों में मलीकहा लोधी, पीटीआई नेता फव्वाद हुसैन, असद उमर, शिरीन माजरी भी शामिल है।