सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज सिरसा के (NCC Advisory Committee) प्रांगण में प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा की अध्यक्षता में एनएसएस एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यों की समीक्षा एवं मंत्रणा की गई। कमेटी गठन के मौके पर नेजिया खेड़ा सरपंच सोनू और पंच अमन का कॉलेज में पहुंचने पर स्वागत किया गया।
ये भी पड़े – सेंट MSG ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गई बैसाखी|
प्राचार्या महोदया व सरपंच द्वारा पौधारोपण भी किया गया। (NCC Advisory Committee) प्रोग्राम ऑफिसर पूनम धमीजा ने बताया कि प्राचार्या महोदय और गोद लिए गांव नेजिया खेड़ा की सरपंच सोनू की उपस्थिति में एनएसएस यूनिट के अंतर्गत कॉलेज और गांव में इस वर्ष होने वाली गतिविधियों की चर्चा की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नशा मुक्ति, स्वच्छता, साक्षरता, बालिका शिक्षा आदि विभिन्न विषयों पर समाज को जागरूक करने का प्रयास भी करेंगे। विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें भूगोल विभाग से रूबी, (NCC Advisory Committee) इंग्लिश विभाग से सहायक प्रवक्ता गुरदीप, विज्ञान विभाग से भव्या मोंगा को एनएसएस सलाहकार सदस्य बनाया गया। कार्यालय कार्यों के लिए मैडम सुमन को नियुक्त किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा बीए द्वितीय वर्ष से करणपाल कौर, चीनू, सुजाता को शामिल किया गया। प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने इस मौके पर कहा कि किताबी शिक्षा के अलावा विद्यार्थी समाज (NCC Advisory Committee) के लिए उपयोगी नागरिक बने, राष्ट्रीय सेवा योजना इसके लिए विशेष योगदान समाज को दे रहा है।