NDTV Got 32 Percent Subscription Due To Adani’s Offer: नई दिल्ली, 7 दिसंबर (एजेंसी): NDTV के लिए अदानी ग्रुप का ओपन ऑफर सोमवार को 32 फीसदी सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। अदानी ग्रुप ने इन शेयरों को 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने का ऑफर दिया था। यह कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से काफी कम है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, अदानी समूह ने 294 रुपये के प्राइस बैंड पर ओपन ऑफर के तहत NDTV के 53.27 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया है। 29.18 फीसदी हिस्सेदारी।
ये भी पड़े – विंटर ब्रेकफास्ट रेसिपी: अपने दिन की शुरुआत करने के लिए 5 स्वादिष्ट प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ|
NDTV के शेयर सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर 393.90 रुपये पर बंद हुए, जो ऑफर प्राइस से करीब 34 फीसदी ज्यादा है। पिछले तीन महीनों की बात करें तो 5 सितंबर 2022 को NDTV का शेयर 540.85 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। अब तक जिन शेयरों की पेशकश की गई है, वे एनडीटीवी के शेयरों का 8.26 प्रतिशत हैं। इसके अलावा अडाणी समूह 29.18 फीसदी हिस्सेदारी पहले ही हासिल कर चुका है। (NDTV Got 32 Percent Subscription Due To Adani’s Offer)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?