सिरसा। (सतीश बंसल) गुरु नानक पब्लिक स्कूल, (Gurbani) गुरुद्वारा चिला साहिब में वैशाखी और खालसा सृजन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मलिक सिंह ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमें अपने वास्तविक जीवन में इन पंक्तियों को अपनाने और इसी प्रकार शुद्ध आचरण से अपने जीवन को बिताने का संदेश दिया।
विद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वैदवाला ने बच्चों एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि दया धर्म का मूल है और धर्म से हमें हिम्मत और निष्काम सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। हमें अपने जीवन में दया को महत्व देना चाहिए तभी हम धर्म को महत्व दे पाएंगे। (Gurbani) सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कोरियोग्राफी के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने दस गुरुजनों और पंच प्यारों को क्रम से याद करवाया और गिद्दे और भंगड़े की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने बैसाखी के मेले को याद दिलाया। गुरमुखी का बेटा सतिंदर सरताज की तान को स्कूल के विद्यार्थी मानव ने बड़े तल्लीनता से गाया।
ये भी पड़े – आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की आम सभा की बैठक अध्यक्षता प्रधान मनोहर मेहता के नेतृत्व में की गई|
चित्रकारी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले इसी स्कूल के पूर्व विद्यार्थी रितिक भालिया ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने हुनर को महत्व देने के लिए प्रेरित किया। (Gurbani) उन्होंने अपने इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय स्कूल के शुरुआती दौर में अपने चरित्र की मजबूत नींव को एवं संस्कारों को, जो कि उसे अपने घर, परिवार अपने स्कूल से मिले, उन्हें दिया। इस अवसर पर Indian Idol और India’s Got Talent में नाम कमाने वाले सिरसा जिला कस्बा रानियां कि राजीव भी उपस्थित थे।
उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताते हुए परमात्मा का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जिंदगी में आगे बढऩे के लिए संघर्ष करना जरूरी है, संघर्ष से ही सफलता है। (Gurbani) हमें अपने माता-पिता में ही परमात्मा को देखना चाहिए और केवल गरीबी का अलाप अलापकर हमें किसी के रहमों करम की ओर देखने की अपेक्षा कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
स्कूल की प्रवक्ता पूनम गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर कारसेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट सिरसा के उप प्रधान नरेंद्र सिंह व सचिव जगतार सिंह, शिक्षा विभाग के एबीआरसी भूप सिंह, मॉडल स्कूल के रसायन विज्ञान के व्याख्याता सुधीर कुमार और गुरु नानक पब्लिक स्कूल के ट्रस्टी प्रीतम सिंह नागपाल, (Gurbani) प्रशासिका अजिंदरप्रीत कौर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अधीक्षक बीएसएनएल ध्यान सिंह मोंगा, काठ मंडी से कुलदीप सिंह एवं जिला स्तर न्यायधीश कोर्ट बीकानेर पृथ्वी पाल सिंह उपस्थित रहे।
विद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वेदवाला तथा विद्यालय के अन्य ट्रस्टीज ने सरदार मालक सिंह, सिंह, पृथ्वी पाल सिंह, सुखदेव सिंह, केमिस्ट्री के व्याख्याता सुधीर, ऋतिक भालिया और राजीव को सम्मानित किया। (Gurbani) इस कार्यक्रम में स्कूल संस्था के सदस्य प्रीतम पाल, नागपाल, कृपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह घुम्मन उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्या रविंद्र कौर ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।