उज्जैन के चिमनगंज से गायब हुई 4 वर्षीय बच्ची का नाले में बंद बोरे में मिला शव. (Neighbor) बच्ची की हत्या उसी के पड़ोसी ने की जिसमें पड़ोसी के पूरे परिवार ने उसकी मदद की. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें पकड़वाने में CCTV से बड़ी मदद मिली|
उज्जैन के थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र की कमल कॉलोनी में घर के बाहर ये 4 वर्षीय मासूम बच्ची अपनी बहन के साथ खेल रही थी. उसी दौरान वो खेलते-खेलते गायब हो गई थी. जिसके बाद बच्ची के परिवार ने उसे काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं लग पाया. उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गयी. पुलिस ने 18 घंटे बाद बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर जांच में लिया. देर शाम पुलिस को पता चला कि बाल्मीकि धाम के पास नाले में 1 बोरे में एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि बच्ची का मुंह दबाकर हत्या की गई है|
ये भी पड़े – Bihar : प्रेमी को होटल में बुला प्रेमिका ने काटा प्राइवेट पार्ट, 23 जून को होनी है CRPF जवान की शादी|
पड़ोसी ने गलत नीयत से बच्ची को बुलाया
बच्ची को उसके पड़ोसी अजय उम्र 21 वर्ष ने बच्ची को बहला फुसला कर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. लेकिन उसी दौरान बच्ची की सांस अटक गई. इससे घबराकर अजय ने घर में मौजूद अपनी 19 साल की बहन रानू और मां मिलन बाई को इस बारे में बताया. बहन ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की ठाकुर को बुलाया. तीनों ने मिलकर बच्ची का मुंह दबाया और फिर उसको पानी में डुबाया. (Neighbor) उसके बाद छत पर ले जाकर बोरे में पैक किया. बॉयफ्रेंड विक्की ठाकुर बच्ची की बॉडी को सफेद रंग की एक्टिवा के आगे रख वाल्मीकि धाम आश्रम के पास ले गया वहां नाले में फेंक कर घर लौट आया. शक के आधार पर पुलिस ने जब अजय और उसके परिवार से पूछताछ की तो परिवार गुमराह करता रहा कि बच्ची की खेलते वक्त पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस बयान
पुलिस ने घटना में शामिल संदेही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.ASP आकाश भूरिया ने जानकारी दी कि धारा 363 के साथ धारा 302 हत्या और 201 धारा चारों आरोपियों के विरुद्ध बढाई गई हैं. फिलहाल पूछताछ जारी है. (Neighbor) आरोपियों को पकड़वाने में वहां लगे CCTV से काफी मदद मिली. उसमें दोनों आरोपी बोरा लेकर बच्ची फेंकने जाते दिख रहे हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी हैं|