Agrawal Vaishya Samaj Youth Wing- डबवाली।(सतीश बंसल) अग्रवाल वैश्य समाज संस्था की डबवाली विधानसभा व डबवाली शहर युवा विंग की नई कार्यकारिणी समितियां गठित कर दी गई है। इसे लेकर रविवार को युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बांसल के आवास पर संस्था सदस्यों की बैठक जिला अध्यक्ष ललित बांसल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई।
ये भी पड़े-नशा समाज की जड़ों को खोखला करता जा रहा है – सब इंस्पेक्टर गज्जन सिंह
इस संबंध में जिला अध्यक्ष ललित बांसल ने बताया कि गौरव गोयल को डबवाली विधानसभा युवा विंग का प्रधान नियुक्त किया गया है। अन्य पदाधिकारियों में साहिल गर्ग व संयम जिंदल को वरिष्ठ उपप्रधान, विशाल बांसल को उपप्रधान, साहिल सिंगला महासचिव, नंद लाल जिंदल सचिव, राहुल गुप्ता सहसचिव, कर्ण गर्ग पीआरओ व दिनेश गर्ग को कैशियर के तौर पर नियुक्ति दी गई है। वहीं, विक्रांत बांसल को डबवाली शहर युवा विंग का प्रधान ,जश्न गर्ग को वरिष्ठ उपप्रधान, पुनीत कांसल उपप्रधान, लविश बांसल महासचिव, योगेश गर्ग सचिव, स्माइल मित्तल कैशियर, योगेश गोयल व राहुल गोयल को संगठन सचिव तथा अनिरुद्ध मित्तल को पीआरओ बनाया गया है। (Agrawal Vaishya Samaj Youth Wing)
इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बांसल ने उपस्थित सदस्यों को संगठित होकर समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संयम जिंदल व विनय गोयल ने विचार रखते हुए कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में भी अग्रवाल वैश्य समाज की भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए। अंत में डबवाली विधानसभा युवा विंग के अध्यक्ष गौरव गोयल ने बैठक में पहुंचे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया व नव चयनित पदाधिकारियों को ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। बैठक में महेंद्र बांसल, गोविंद प्रकाश बागड़ी, बबलू चौधरी, जिम्मी बांसल, साहिल गुप्ता, हर्ष बांसल, विक्की सिंगला, कर्ण बांसल व नितेश अग्रवाल आदि मौजूद थे। (Agrawal Vaishya Samaj Youth Wing)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?