Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली में जुर्म आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं (Nikki Murder Case) श्रद्धा हत्याकांड के बाद अब निक्की यादव हत्याकांड का मामला सामने आया हैं. मामले में पुलिस की जांच में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, आरोपी साहिल गहलोत 9 फरवरी की रात मृतका निक्की यादव के साथ था। दोनों दिल्ली की सड़कों पर कई घंटों तक घूमते रहे। इस दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर निगमबोध घाट के पास एक पार्किंग में उसकी हत्या कर दी।
निक्की यादव की हत्या के बाद साहिल ने उसके फोन से वॉट्सऐप चैट सहित सारा डेटा डिलीट कर दिया। वारदात के संबंध में अन्य जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उत्तम नगर-निजामुद्दीन-कश्मीरी गेट में लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। (Nikki Murder Case) इसके साथ ही पुलिस ने उत्तम नगर में निक्की यादव के किराए के घर के पास रहने वाले कुछ लोगों से भी पूछताछ की है। समाचार एजेंसी ANI ने आज यानी गुरुवार को यह जानकारी पुलिस सूत्रों के हवाले से दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं और आरोपी साहिल से भी मामले की पूछताछ जारी हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?