भाजयुमो के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान में प्रदेशभर में नव मतदाता चौपाल (Voter Chaupal) कार्यक्रम हुए। इसी कड़ी में सिरसा जिला में 82 स्थानों पर कार्यक्रम हुए, जिसके अंर्तगत नव मतदाताओं को प्रधानमंत्री की नीतियों से अवगत करवाया गया। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष एडवोकेट कर्ण दुग्गल ने बताया कि सिरसा जिला में 82 स्थानों पर नव मतदाता चौपाल हुई है। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने 22 विस्तारकों की ड्यूटी लगाई थी। दुग्गल ने कहा कि भाजयुमो युवाओं को पूरी तरह से समर्पित है।
ये भी पड़े– Nutrition Jagriti पखवाड़ा 2024 का कार्यक्रम का आयोजन